Ireda Q1 Results: पहली तिमाही में 36 फीसदी घटा मुनाफा, रेवेन्यू में बढ़ोतरी; शेयरों में दिख सकती है हलचल
Ireda Q1FY26 Results: बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. कंपनी की नेट वर्थ वित्त वर्ष 2025 के 9,110 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,042 करोड़ रुपये हो गई.

Ireda Q1FY26 Results: सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 36 फीसदी घटकर 247 करोड़ रुपये रह गया है. मुनाफे में आई इस गिरावट के पीछे की वजह अधिक खर्च है. बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
मुनाफे में गिरावट का असर कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है. गुरुवार के कारोबार में इरेडा के शेयर 2.39 फीसदी की तेजी के साथ 169.88 रुपये पर बंद हुए थे.
रेवेन्यू में बढ़ोतरी
हालांकि, ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के 1,510 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये हो गया. इस तिमाही में कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 1,034.96 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,655 करोड़ रुपये हो गया. फाइनेंसिंग कॉस्ट 975 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,218 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्तीय साधनों पर नुकसान 363 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले यह 30 करोड़ रुपये था.
कंपनी का नेट वर्थ
कंपनी की नेट वर्थ वित्त वर्ष 2025 के 9,110 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,042 करोड़ रुपये हो गई. इसी प्रकार, इसका लोन बुक एक वर्ष पहले के 63,207 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 79,941 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के लोन अप्रूवल एक वर्ष पहले के इसी अवधि के 9,136 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,740 करोड़ रुपये हो गए. जबकि लोन डिस्ट्रीब्यूशन 5,325 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,980 करोड़ रुपये हो गया.
पोर्टफोलियो और प्रदर्शन
IREDA के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा कि हमारी बढ़ता लोन बुक और नेट वर्थ हमारे रणनीतिक फोकस और मजबूत संचालन को दर्शाता है. IREDA अपने बढ़ते पोर्टफोलियो और मजबूत प्रदर्शन के साथ भारत की रिन्यूएबल एनर्जी यात्रा का समर्थन करता है. साथ ही इनोवेशन और जिम्मेदार वित्त के माध्यम से एक स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी का प्राथमिक व्यवसाय भारत में रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंट परियोजनाओं और संबंधित गतिविधियों के लिए फंड प्रदान करना है.
Latest Stories

OYO को 1,140 करोड़ के टैक्स मामले में राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने वसूली पर लगाई रोक

Bank Holiday: 12 जुलाई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आई गिरावट, 1.34% घटकर 5.63 लाख करोड़ रुपये हुआ
