भारत का जलवा कायम, जापान को पछाड़ बना दुनिया का चौथा आर्थिक सुपरपावर; US, चीन और जर्मनी ही अब आगे

भारत ने जापान को पीछे छोड़ अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को यह बात कही. उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से आगे हैं. भारत की यह उपलब्धि देश में किए गए सुधारों की वजह से मिली है.

भारत Image Credit: FREE PIK

India’s GDP has reached $4 trillion: भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को यह बात कही. उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से आगे हैं.

4 ट्रिलियन डॉलर की हो गई भारतीय अर्थव्यवस्था

दरअसल, सुब्रह्मण्यम ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि भारत की यह उपलब्धि देश में किए गए सुधारों की वजह से मिली है. उन्होंने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है. अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहे, तो ढाई से तीन साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या है शिकागो कन्वेंशन जिसमें फंसेगा पाकिस्तान, 227 भारतीयों की जान से किया खिलवाड़

ट्रम्प के भारत में आईफोन न बनाने वाले बयान पर क्या कहा?

सुब्रह्मण्यम ने आगे बताया कि भारत अब वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर के रूप में उभर रहा है. हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत जैसे देशों में नहीं बल्कि अमेरिका में बनने चाहिए. इस पर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि अमेरिका के भविष्य के टैरिफ के बारे में अभी स्पष्टता नहीं है.

‘मेक इन इंडिया’ का बज रहा डंका

सुब्रह्मण्यम ने यह भी खुलासा किया कि सरकार जल्द ही एसेट मोनेटाइजेशन की दूसरी योजना शुरू करने वाली है. यह योजना अगस्त में शुरू हो सकती है. इस योजना के तहत सरकारी संपत्तियों को बेचकर या उनके उपयोग से पैसा कमाया जाएगा. यह आर्थिक उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब भारत ग्लोबल सपलाई चैन में अपनी भूमिका को और मजबूत करना चाहता है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत नए निवेश को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है. इससे देश और तरक्की कर सकता है.

ये भी पढ़ें- स्कोडा ट्यूब्स लेकर आ रही है 220 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ही GMP दे रहा दमदार मुनाफे का संकेत