मुकेश अंबानी अब इस सेक्टर में चलेंगे अपना दांव, Jio Financial Services और Allianz की होगी पार्टनरशिप?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड Allianz SE के साथ पार्टनरशिप कर सकती है. जियो फाइनेंशियल ने भारत में बीमा पार्टनरशिप करने के लिए Allianz SE के साथ बातचीत की है.

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी लगातार अपना पैर पसार रहे है. मुकेश अंबानी का लगभग हर क्षेत्र में दबदबा है. ऐसे में खबर यह आ रही है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड Allianz SE के साथ पार्टनरशिप कर सकती है. जियो फाइनेंशियल ने भारत में बीमा पार्टनरशिप करने के लिए Allianz SE के साथ बातचीत की है. Allianz और जियो फाइनेंशियल दक्षिण एशियाई देशों में एक सामान्य बीमा और एक जीवन बीमा कंपनी शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
मंगलवार को बजाज की ओर से जारी बयान के अनुसार फर्म ने अपने वर्तमान भागीदार बजाज फिनसर्व लिमिटेड को संकेत दिया है कि वह बाहर निकलने पर विचार कर रही है. बयान के अनुसार, एलियांज ने संकेत दिया है कि वह भारतीय बीमा बाजार के लिए प्रतिबद्ध है. जियो फाइनेंशियल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इन अटकलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते है. प्रवक्ता ने कहा कि जब कंपनी के संबंध में कुछ होता है, तो हम इसकी जानकारी सार्वजनिक कर देंगे.
अनुभवी बैंकर केवी कामथ द्वारा संचालित जियो फाइनेंशियल पहले से ही एक शैडो बैंक और एक बीमा ब्रोकरज चलाती है. उसने ब्लैकरॉक इंक के साथ मिलकर एक एसेट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू किया है. बीमा नियामक के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत की बीमा प्रवेश दर ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट में प्रीमियम का रेसिओ दक्षिण अफ्रीका और कनाडा जैसे देशों की तुलना में आधे से भी कम है.
Allianz SE एक जर्मन फाइनेंशियल कंपनी है. यह एलियांज ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. Allianz SE जीवन बीमा, संपत्ति और दुर्घटना बीमा, टर्म बीमा और पेंशन बीमा प्रदान करता है. Allianz SE व्यक्तियों, संगठनों और निगमों को अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है. Allianz SE का मुख्यालय कोएनिगस्ट्रैस म्यूनचेन, बायर्न, जर्मनी में स्थित है.
वहीं बाजाज फिनसर्व बाजाज ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है. यह कंपनी विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर करती है, जैसे कि लोन, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड आदि. बाजाज फिनसर्व का उद्देश्य ग्राहकों को विभिन्न फाइनेंशियल नीड्स के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करना है.
Latest Stories

पाकिस्तान के पास कितना है सोना, कितना कमाते हैं लोग; जानें भारत से कितना पीछे है पड़ोसी मुल्क

CATL ने पेश की अपनी नई EV बैटरी, एक बार फुल चार्ज में दिल्ली से पहुंचा देगी पटना

कितनी लंबी है सिंधु नदी, भारत-पाक नहीं यहां से है निकलती, 20 विशालकाय बांधों का फैला है जाल
