
JPMorgan के नए प्रस्ताव से भारत और चीन को निवेश में झटका
दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक JPMorgan ने एक ऐसा प्रस्ताव रखा है जो भारत और चीन जैसे बड़े देशों के लिए निवेश के मोर्चे पर बड़ा झटका बन सकता है. बैंक ने अपने लोकप्रिय Emerging Market Bond Index में भारत और चीन की हिस्सेदारी घटाने का सुझाव दिया है. इस फैसले का असर अरबों डॉलर के फंड फ्लो पर पड़ सकता है, क्योंकि दुनियाभर के बड़े निवेशक इस इंडेक्स को फॉलो करते हैं.
अगर प्रस्ताव लागू होता है, तो भारत और चीन के बॉन्ड मार्केट में विदेशी निवेश घट सकता है. इसका सीधा असर देश की मुद्रा, ब्याज दर और बाजार की स्थिरता पर पड़ सकता है. इसके साथ ही मेक्सिको, इंडोनेशिया जैसे अन्य बड़े देशों की हिस्सेदारी भी कम की जा सकती है.
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे छोटे देशों को बड़ा मौका मिल सकता है, जो अब तक इस इंडेक्स में कम जगह रखते थे. यह कदम Emerging Markets की संरचना को पूरी तरह बदल सकता है. अब देखना होगा कि JPMorgan इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देता है या नहीं.
More Videos

बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra

2000 रुपये के नोट का अब क्या होगा? RBI गवर्नर ने कर दिया खुलासा!

भारत में प्राइवेट क्रेडिट का बूम! 10 अरब डॉलर के मार्केट में बड़े डील्स की धूम
