मारुति सुजुकी ने दिया झटका! तीसरी बार दाम बढ़ाने का ऐलान, 4% तक महंगी होंगी गाडि़यां
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दोबारा अपनी कार की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया है. इससे ग्राहकों को झटका लगने वाला है. अब मारुति की नई कारें खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. तो कितने बढ़ेंगे दाम और कब से होगा लागू, जानें डिटेल.

Maruti Suzuki Car price hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपने ऐलान से ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कार कंपनी तीसरी बार गाडि़यों के दाम बढ़ाने वाली है, ऐसे में मारुति की गाडि़यां खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढ़ीली करनी होगी. कंपनी अप्रैल 2025 से गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी. कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है है. कंपनी कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी कर सकती है, जो मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी.
कंपनी ने क्या दी दलील?
मारुति सुजुकी ने अपने बयान में कहा कि कंपनी की कोशिश रहती है कि लागत को कंट्रोल करके ग्राहकों पर बोझ न पड़े, लेकिन इस बार ऑपरेशनल खर्चों के बढ़ने से कंपनी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, ऐसे में मजबूरी में कंपनी को इसका बोझ ग्राहकों पर डालना पड़ रहा है. बढ़ी हुई दरें अप्रैल 2025 से लागू होंगी.
फरवरी में बिक्री का क्या था हाल?
डेटा के अनुसार फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 199,400 गाड़ियां बेचीं थी, जो पिछले साल के मुकाबले 0.97% ज्यादा हैं. वहीं घरेलू बाजार में 163,501 गाड़ियां बिकीं, जबकि 10,878 यूनिट्स दूसरी कंपनियों को बेची गईं. कंपनियों ने 25,021 गाड़ियां निर्यात की, हालांकि इसमें 13.5% की गिरावट देखी गई. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 0.32% बढ़कर 160,791 यूनिट्स रही.
इससे पहले भी बढ़ाए थे दाम
मारुति सुजुकी ने कार की कीमतों में इससे पहले भी बढ़ोतरी की इस वर्ष कंपनी ने जनवरी और फरवरी में अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. अब अप्रैल में दाम बढ़ाने से ये तीसरी बार होगा जब ग्राहकों को मारुति की कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें: अप्रैल से भारत में शुरू होगी टेस्ला की बिक्री, इन दो मॉडलों से होगी शुरुआत; जानें क्या होगी कीमत
शेयरों में आया उछाल
मारुति सुजुकी के कारों की कीमत बढ़ाने के ऐलान के बाद से इसके शेयरों में सोमवार यानी 17 मार्च को तेजी देखने को मिली. सुबह 9:55 बजे BSE पर शेयर 1.99% चढ़कर ₹11,737.10 पर ट्रेड कर रहे थे, सुबह 10:44 बजे तक यह स्टॉक 0.53% की बढा़ेतरी के साथ 11574.70 रुपये पर पहुंच ट्रेड कर रहा था.
Latest Stories

मुरथल का अमरीक सुखदेव एक तंबू से कैसे बना ग्लोबल ब्रांड, पराठे बेचकर खड़ा कर दिया 100 करोड़ का साम्राज्य

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी; जानें क्या है नया भाव

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब
