अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने ACC और ओरिएंट के साथ मर्जर को मंजूरी दी, जानिए कैसे जारी किए जाएंगे शेयर
अंबुजा ने कहा कि प्रस्तावित मर्जर से एक 'पूरे भारत में सीमेंट का पावरहाउस' बनेगा. कंपनी ने कहा कि यह मर्जर नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रमोशन से जुड़े खर्चों को आसान और तर्कसंगत बनाएगा. अडानी ग्रुप का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने एक बयान में कहा कि बोर्ड की मंजूरी भारत के सीमेंट सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट है.
अंबुजा सीमेंट्स ने अपने सीमेंट बिजनेस को मजबूत करने के लिए कदम उठाया है. कंपनी के बोर्ड ने ACC लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड को अंबुजा सीमेंट्स में मिलाने के लिए दो अलग-अलग मर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी है, जिससे एक सिंगल कंसोलिडेटेड ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’ बनेगा. अडानी ग्रुप का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने एक बयान में कहा कि बोर्ड की मंजूरी भारत के सीमेंट सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट है.
अलग-अलग मर्जर स्कीम
कंपनी ने कहा, ‘भारत के सीमेंट सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट में अडानी ग्रुप का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से ACC लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड को मर्ज करने के लिए दो अलग-अलग मर्जर स्कीम के लिए मंजूरी मिल गई है, जिससे एक सिंगल कंसोलिडेटेड ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’ बनेगा.
ऑपरेशनल तालमेल वाले फायदे
अंबुजा ने कहा कि प्रस्तावित मर्जर से एक ‘पूरे भारत में सीमेंट का पावरहाउस’ बनेगा और मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को ऑप्टिमाइज करके, कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को आसान बनाकर, बैलेंस शीट को मजबूत करके और ग्रोथ को सपोर्ट करने और मार्केट लीडरशिप को बढ़ाने के लिए कुशल कैपिटल एलोकेशन को आसान बनाकर ‘ऑपरेशनल तालमेल वाले फायदे’ मिलेंगे.
कंपनी ने कहा कि यह मर्जर नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रमोशन से जुड़े खर्चों को आसान और तर्कसंगत बनाएगा, जिससे लागत को ऑप्टिमाइज करने और मार्जिन में कम से कम 100 रुपये प्रति मीट्रिक टन (PMT) का सुधार करने में मदद मिलेगी, और टारगेट लागत, मार्जिन विस्तार और ग्रोथ मेट्रिक्स को हासिल करने में आसानी होगी.
शेयर स्वैप रेश्यो
अंबुजा ने मर्जर करने वाली कंपनियों के शेयरहोल्डर्स के लिए शेयर स्वैप रेश्यो की भी जानकारी दी. ‘ACC के हर 100 इक्विटी शेयरों के लिए, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है, अंबुजा ACC के योग्य शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी.’
ओरिएंट सीमेंट के हर 100 इक्विटी शेयर, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये है, के बदले अंबुजा सीमेंट्स ओरिएंट सीमेंट के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 33 इक्विटी शेयर जारी करेगी. कंपनी ने कहा कि यह ट्रांजैक्शन, जरूरी अप्रूवल मिलने के बाद अगले 1 साल में पूरा होने की उम्मीद है.
इस कदम पर कमेंट करते हुए, अंबुजा सीमेंट्स के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करण अडानी ने कहा कि यह कंसोलिडेशन ग्रुप के सीमेंट बिजनेस में एक स्ट्रक्चरल बदलाव है.
ऑपरेशनल एक्सीलेंस
उन्होंने कहा, ‘यह कंसोलिडेशन एक विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी, इंटीग्रेटेड सीमेंट और बिल्डिंग मटीरियल ऑर्गनाइजेशन बनाने की दिशा में एक ट्रांसफॉर्मेशनल कदम है. अंबुजा सीमेंट्स, ACC, और ओरिएंट सीमेंट को एक ही कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के तहत लाकर, हम ऑपरेशनल एक्सीलेंस लाने, ग्रोथ को तेज करने और लंबे समय तक चलने वाली वैल्यू देने की अपनी क्षमता को मजबूत कर रहे हैं.