मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट ने अमेजन के साथ किया गठजोड़, नई नौकरियों की होगी बौछार
मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारत में रोजगार की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इस समझौते के तहत अमेजन नियमित रूप से एनसीएस पोर्टल पर नौकरी से संबंधित रिक्तियों को पोस्ट करेगा और इसके माध्यम से भर्ती करेगा.

मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारत में रोजगार की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. यह एमओयू फीलहाल दो वर्षों के लिए है, जो देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल का लाभ उठाने की दिशा में एक संयुक्त प्रयाल है. इसमें खासकर महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि अमेजन के साथ इस साझेदारी के जरिए हम भारतीय युवाओं के लिए नौकरी की पहुंच का विस्तार कर रहे हैं.
क्या है समझौता
इस समझौते के तहत अमेजन नियमित रूप से एनसीएस पोर्टल पर नौकरी से संबंधित रिक्तियों को पोस्ट करेगा और इसके माध्यम से भर्ती करेगा. इस पहल के अंतर्गत मॉडल करियर केंद्रों पर नौकरी मेले आयोजित किए जाएंगे, जो अमेजन की भर्ती टीमों के साथ सीधे बातचीत का मौका प्रदान करेंगे. इस साझेदारी का उद्देश्य महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देना और समान पहुंच सुनिश्चित करना है.
एनसीएस पोर्टल पर नौकरी चाहने वालों को क्या होगा लाभ
नौकरी चाहने वाले लोगों को अमेजन के जरिए लॉजिस्टिक्स, तकनीक, और ग्राहक सेवा में विभिन्न प्रकार के अवसर मिलेंगे. यह एमओयू न केवल स्थानीय भर्ती की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि इस प्रतिष्ठित संगठन के भीतर करियर में उन्नति के अवसर भी प्रदान करता है.
कब हुई थी एनसीएस पोर्टल की शुरूआत
नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसने भारतीय रोजगार परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है. इस पोर्टल को मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट द्वारा संचालित किया जाता है, जो कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करता है जैसे कि नौकरी खोजना, करियर काउंसलिंग, व्यावसायिक मार्गदर्शन और स्किल डेवलपमेंट रिसोर्स.
इस साल, एनसीएस पोर्टल ने एक ही दिन में 2 मिलियन एक्टिव वैकेंसी को पार कर एक मील का पत्थर हासिल किया, जिसमें किसी भी समय औसतन 15-18 लाख नौकरी के अवसर लिस्टेड होते हैं. वर्तमान में, इस प्लेटफॉर्म पर 60 लाख से अधिक सक्रिय नौकरी चाहने वाले और 33.5 लाख सक्रिय एम्प्लॉयर हैं, जो इसे प्रतिभा और अवसरों के बीच की खाई को पाटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Latest Stories

India-US Trade: टैरिफ की टेंशन के बीच भारत से अमेरिका को निर्यात 23 फीसदी बढ़ा, आयात घटा

अमेरिका के लिए डेयरी सेक्टर खोलने से घटेगी किसानों की कमाई, 1.03 लाख करोड़ का हो सकता है नुकसान

HDB Financial Q1 FY26 Results: IPO ने मचाया धमाल, नतीजों में निकला दम, प्रॉफिट 2.4 फीसदी घटा
