US कोर्ट के बाद अब Moody’s ने बढ़ाई टेंशन, अडानी ग्रुप पर दिया ये बड़ा बयान
अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की ओर से गौतम अडानी समेत दूसरे अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. इससे ग्रुप को काफी झटका लगा है, अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी अडानी ग्रुप को लेकर अपनी टिप्पणी दी है.
गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर यूएस कोर्ट की ओर से लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोप के बाद अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Moody’s ने ग्रुप की टेंशन बढ़ा दी है. मूडीज का कहना है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन और दूसरे अधिकारियों पर लगे इस गंभीर आरोप से समूह की कंपनियों के कर्ज लेने की क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि अडानी समूह के बारे में उनका प्राथमिक मूल्यांकन कंपनियों की लिक्विडिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी सुरक्षित करने की क्षमता और उनके शासन मानकों पर केंद्रित है. बता दें गौतम अडानी और कंपनी के अन्य एग्जीक्यूटिव्स पर अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने आरोप लगाया कि उन्होंने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी थी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में केस के बाद अडानी ग्रुप का बड़ा कदम, 600 मिलियन डॉलर जुटाने का प्लान किया कैंसल
2 लाख करोड़ रुपये घटा
अडानी समूह पर लगे इस गंभीर आरोप से उसे भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार सुबह के कारोबार में अडानी के दो शेयरों में 20% की गिरावट आई, साथ ही सभी 11 अडानी शेयरों का कुल बाजार मूल्य लगभग 2 लाख करोड़ रुपये घटकर 12.3 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग की स्थिति के बाद से इसका सबसे खराब कारोबारी प्रदर्शन है. अडानी एंटरप्राइजेज ने 20% की गिरावट के साथ 2,256.20 रुपये गंवाए, वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 97.70 रुपये पर अपने 20% के लोअर सर्किट पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन में 19% की गिरावट आई, जबकि अडानी पावर, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी विल्मर, एनडीटीवी और अडानी टोटल गैस ने न्यूनतम 10% की गिरावट देखने को मिली. बता दें अडानी ग्रुप पर मार्च 2024 तक 2.41 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज है.
बॉन्ड का प्लान भी किया कैंसल
अमेरिकी कोर्ट की ओर से गौतम अडानी समेत कंपनी के दूसरे अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए गए. इस मामले को देखते हुए गुरुवार यानी 21 नवंबर को अडानी ग्रुप ने 600 मिलियन डॉलर जुटाने वाले बॉन्ड के प्लान को कैंसल कर दिया है. इस सिलसिले में कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि मामले को देखते हुए उन्होंने इस प्लान को अभी रद्द करने का फैसला किया है.