Motilal Oswal ने अपनाया स्वदेशी, विदेशी सामान को कहा ‘बाय-बाय’, जानें पूरा मामला
मोतीलाल ओसवाल ने अब पूरी तरह से देसी लाइफस्टाइल अपनाने का फैसला किया है. उन्होंने विदेशी लग्जरी चीजों को छोड़कर भारतीय प्रोडक्ट को चुनने की बात कही है. ओसवाल का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Economic nationalism के आह्वान के बाद आया है. वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने लोगों और राजनीतिक दलों से वोकल फॉर लोकल के लिए कहा था.
Motilal Oswal: मोतीलाल ओसवाल ने अब पूरी तरह से देसी लाइफस्टाइल अपनाने का फैसला किया है. उन्होंने विदेशी लग्जरी चीजों को छोड़कर भारतीय प्रोडक्ट को चुनने की बात कही है. ये मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के सह-संस्थापक और मार्केट के बड़े जानकार हैं. दरअसल, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में महिंद्रा एसयूवी की तस्वीर शेयर की और लिखा, “मैं अब पूरी तरह देसी हो गया हूं. कोई विदेशी लग्जरी नहीं! मुझे गर्व है कि मैं ज्यादातर भारतीय प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता हूं. जैसा मैंने पहले कहा था, मेरी अगली पसंदीदा कार महिंद्रा है.” उन्होंने इस पोस्ट में महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा को भी टैग किया.
वोकल फॉर लोकल
ओसवाल का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Economic nationalism के आह्वान के बाद आया है. वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने लोगों और राजनीतिक दलों से “वोकल फॉर लोकल,” यानी स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि Global economic uncertainty के इस दौर में हर देश अपने हितों पर ध्यान दे रहा है. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है, इसलिए हमें अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा.
टाटा सफारी से महिंद्रा तक…
इससे पहले भी ओसवाल ने अपनी जीवनशैली में बदलाव की बात कही थी. उन्होंने विदेशी कारों, घड़ियों और लग्जरी सामानों को छोड़कर भारतीय विकल्प चुनने का फैसला किया था. पिछले साल जनवरी में, पीएम मोदी के “वोकल फॉर लोकल” संदेश के बाद, उन्होंने अपनी टाटा सफारी की तस्वीर शेयर की थी. तब उन्होंने लिखा था, “सादा और न्यूनतम जीवन जीने की कोशिश में, मैं अब देसी हो गया हूं. अब विश्व-स्तरीय भारतीय प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. मैंने टाटा सफारी से शुरुआत की, अगला होगा महिंद्रा.”
स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा
ओसवाल का यह कदम भारत के आर्थिक विकास और स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए कितने Committed हैं. उनका यह निर्णय दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है कि वे भारतीय प्रोडक्ट को अपनाएं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करें. महिंद्रा और टाटा जैसे भारतीय ब्रांड अब वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी प्रदान कर रहे हैं, जो न केवल किफायती हैं, बल्कि देश के गर्व को भी बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न