अब देशभर में खुलेगी ‘डॉली की टपरी’ , डॉली चायवाला ने शुरू की चाय स्टॉल की फ्रेंचाइजी; जानें पूरा प्लान

अपने स्टाइलिश चाय सर्विंग के लिए फेमस डॉली चायवाला अब अपना फ्रेंचाइजी मॉडल ला रहे हैं. डॉली ने इस बिजनेस प्लान को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, और अब यह एक व्यापारिक अवसर बन चुका है. खास बात यह है कि अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने एप्लिकेशन लिंक भी शेयर किया है.

डॉली चायवाला Image Credit: social media

Dolly Chaiwala Franchise: अपने अनोखे अंदाज और स्टाइलिश चाय सर्विंग के लिए मशहूर नागपुर के डॉली चायवाला अब एक बिजनेस आइकन बनने की ओर बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले डॉली चायवाला ने अब अपनी ब्रांड ‘डॉली की टपरी’ को पूरे देश में फैलाने का ऐलान कर दिया है. वे अब फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए इस स्ट्रीट टी ब्रांड को नेशनल लेवल पर लॉन्च करने जा रहे हैं. डॉली ने इस बिजनेस प्लान को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, यह है भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड, और अब यह एक बिजनेस अवसर है. कार्ट से लेकर फ्लैगशिप कैफे तक, हम पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो इस सपने को आगे बढ़ा सकें. अगर आपने कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ ऐतिहासिक बनाना चाहा हो, तो यही मौका है. सीमित शहर. अनलिमिटेड चाय. आवेदन अब खुले हैं.”

खास बात ये भी है कि डॉली चायवाला ने इस पोस्ट के साथ एक एप्लीकेशन लिंक भी शेयर किया गया है जो उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज में है. इसके जरिए इच्छुक लोग फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

तीन बजट कैटेगरी में मिलेगा मौका

यह मॉडल छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े निवेशकों के लिए तैयार किया गया है. डॉली की टपरी के फ्रेंचाइजी मॉडल को तीन तरह के फॉर्मेट में बांटा गया है, इनमें

  • कार्ट स्टॉल – लागत 4.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच.
  • स्टोर मॉडल – लागत 20 लाख से 22 लाख रुपये के बीच.
  • फ्लैगशिप कैफे – लागत 39 लाख से 43 लाख रुपये के बीच.

आखिर कौन हैं डॉली चायवाला?

डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पाटिल है. वह नागपुर के एक चायवाले हैं जो अपने रंगीन कपड़ों, यूनिक हेयरस्टाइल और मजेदार डायलॉग्स के जरिए सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. उनके चाय बनाने का अंदाज इतना स्टाइलिश और अलग है कि जिसके कारण वो फेमस हैं. उनकी दुकान ‘डॉली की टपरी’ नागपुर के सदर बाजार इलाके में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टपरी से वे हर महीने करीब 1 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं.

इसे भी पढ़ें- DLF चेयरमैन की सैलरी में जबरदस्त उछाल, 36.65 करोड़ का मिला मेहनताना; एक साल में 34% की बढ़ोतरी

बिल गेट्स के साथ वीडियो ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

डॉली चायवाला सबसे ज्यादा फेमस तब हुए, जब जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को चाय परोसी. यह मुलाकात कैमरे में रिकॉर्ड हुई और वायरल हो गई. इसके बाद वे दुनियाभर में चर्चा में आ गए. बात दें डॉली का एक YouTube चैनल भी है जिसका नाम है ‘डॉली की टपरी नागपुर’. इस चैनल के करीब 14.6 लाख सब्सक्राइबर है.