70 घंटे काम की वकालत करने वाले नारायण मूर्ति की कंपनी दे रही 85 फीसदी का बोनस
देश की दिग्गज टेक कंपनी Infosys ने अपने मिड और जुनियर लेवल के कर्मचारियों को 85 फीसदी बोनस देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी कंपनी से कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में दी है. कर्मचारियों को बोनस नवंबर की सैलरी के साथ मिलेगा.
Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति अक्सर 70 घंटे काम करने की वकालत करते हैं. उनकी यह सलाह ज्यादातर कर्मचारियों को अच्छी नहीं लगती है. लेकिन, उनकी कंपनी का फैसले से लाखों कर्मचारी खुश होने वाले हैं. असल में Infosys अपने मिड और जूनियर लेवल के कर्मचारियों को 85 फीसदी बोनस देने का ऐलान किया है.
Infosys आईटी सेक्टर में TCS के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. टीसीएस के कर्मचारियों को उनके क्वार्टरली वेरिएबल पे का महज 20-40 फीसदी ही मिला है. हालांकि, बहुत से कर्मचारियों को कुछ भी नहीं मिला है. वहीं, दूसरी तरफ Infosys ने पिछले क्वार्टर में 80 फीसदी बोनस दिया था. इसके अलावा सितंबर में खत्म हुए क्वार्टर में 85 फीसदी बोनस का ऐलान किया है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को वेरिएबल पे-आउट के बारे में सूचित करने वाले लैटर 25 और 26 नवंबर को भेजे गए थे. इस ई-मेल में बताया गया है कि बैंड 6 और उससे नीचे के कर्मचारियों को बोनस बांटा जाएगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि बोनस सिर्फ जूनियर से लेकर मिड-लेवल के कर्मचारियों को मिलेगा.
क्या है कंपनी में बोनस का सिस्टम
Infosys में कंपनी के तिमाही प्रदर्शन के आधार पर जूनियर और मिड लेवल के कर्मचारियों को बोनस मिलता है. कंपनी के प्रदर्शन के साथ ही बोनस के लिए पर्सनल परफॉर्मेंस का भी आधार माना जाता है. इस तरह इन दोनों के आधार पर कंपनी इस बार अधिकतम 85% तक का बोनस देने जा रही है.
TCS ने की वेतन में कटौती
पिछले दिनों सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितंबर तिमाही के लिए कमजोर नतीजों के बाद अपने सीनियर लेवल के कर्मचािरयों के वेरिएबल पे में कटौती की है. वहीं, इंफोसिस अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों को बोनस दिया है. इसके अलावा टीसीएस ने वर्क फ्रॉम होम करने वालों को वैरिएबल पे की पात्रता से बाहर रखा है. दूसरी तरफ इन्फोसिस ने हाइब्रिड वर्क पॉलिसी को जारी रखा है.
Infosys ने मेल में क्या कहा
Infosys की तरफ से कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. इसका श्रेय कर्मचारियों के समर्पण को जाता है. इसके साथ ही क्लाउड और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेन एआई) सेवाओं के रणनीतिक इस्तेमाल ने भी अहम योगदान दिया है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
Infosys मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान साल-दर-साल आधार पर 2.2 फीसदी का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. जून से सितंबर की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,506 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कुल कमाई में 4.2 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो बढ़कर कुल 40,986 करोड़ रुपये रही.
Latest Stories
Gold Rate Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, 122311 पर पहुंचा गोल्ड, सिल्वर भी 1100 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता
‘मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनने की राह पर भारत, जबरदस्त उछाल के साथ ₹1.95 लाख करोड़ पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट, iPhone ने किया कमाल
मंदिर से शुरू हुआ ब्रांड बना 120 करोड़ का साम्राज्य, एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस ज्वैलरी कंपनी की बदल दी किस्मत
