नेपाल में भारतीय जल्द ले जा सकेंगे 200 और 500 के नोट, राष्ट्र बैंक कर रहा तैयारी… आसान होगा पर्यटन
इस कदम से भारत जाने वाले नेपाली प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ दोनों देशों के छात्रों, तीर्थयात्रियों, मेडिकल विजिटर्स और पर्यटकों के लिए करेंसी से जुड़ी दिक्कतें काफी कम होने की उम्मीद है. अभी नेपाल आने वाले पर्यटक, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं, बिना बताए 5,000 डॉलर तक या दूसरी बदली जा सकने वाली करेंसी में इसके बराबर की रकम ला सकते हैं.
हिमालयी देश नेपाल हाई-डिनॉमिनेशन वाले नोटों पर बैन लगने के लगभग एक दशक बाद 100 रुपये से अधिक के भारतीय करेंसी नोटों के सर्कुलेशन की इजाजत देने की तैयारी कर रहा है. काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल के हवाले से कहा गया है, ‘हम आखिरी फेज में हैं. हम नेपाल गजट में नोटिस पब्लिश करने की तैयारी कर रहे हैं और फिर नए नियम के बारे में बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों को सर्कुलर जारी करेंगे.’ NRB नेपाल का सेंट्रल बैंक है.
इस कदम से भारत जाने वाले नेपाली प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ दोनों देशों के छात्रों, तीर्थयात्रियों, मेडिकल विजिटर्स और पर्यटकों के लिए करेंसी से जुड़ी दिक्कतें काफी कम होने की उम्मीद है. पौडेल ने आगे कहा कि नए नियम की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह प्रक्रिया आखिरी स्टेज में है.
नेपाल में भारतीय करेंसी ले जाने के RBI नियमों में क्या बदलाव हुआ है?
यह बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा इस साल 28 नवंबर को अपने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट (करेंसी का एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट) रेगुलेशन में किए गए एक संशोधन के बाद हुआ है. 2 दिसंबर 2025 को भारत के ऑफिशियल गैजेट में पब्लिश हुए इस बदलाव के अनुसार, अब लोग 100 रुपये तक के किसी भी डिनॉमिनेशन के भारतीय करेंसी नोट नेपाल ले जा सकते हैं और वापस ला सकते हैं. इसके अलावा, वे दोनों तरफ 100 रुपये से अधिक के नोट कुल 25,000 रुपये तक की वैल्यू के ले जा सकते हैं.
नेपाल में पर्यटकों के लिए विदेशी करेंसी लाने को लेकर क्या नियम हैं?
अभी नेपाल आने वाले पर्यटक, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं, बिना बताए 5,000 डॉलर तक या दूसरी बदली जा सकने वाली करेंसी में इसके बराबर की रकम ला सकते हैं. इससे ज्यादा रकम कस्टम्स में बतानी होगी और पर्यटक 5,000 डॉलर से ज्यादा रकम बाहर नहीं ले जा सकते. भारत नेपाल के लिए पर्यटकों का सबसे बड़ा सोर्स बना हुआ है.
नोटबंदी के बाद नेपाल में भारतीय नोटों पर लगे प्रतिबंध कैसे बदले?
RBI ने फरवरी 2015 में नेपाली नागरिकों को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट 25,000 रुपये तक ले जाने की इजाजत दी थी, जबकि इससे पहले सुरक्षा कारणों से यात्रियों को सिर्फ 100 रुपये के नोट ले जाने की अनुमति थी. हालांकि, भारत की 2016 की नोटबंदी ने और भी प्रतिबंध लगा दिए. नेपाल को लंबे समय से नकली करेंसी के लिए एक ट्रांजिट पॉइंट के तौर पर भी देखा जाता रहा है, जिसकी भारत में तस्करी की जाती है.
ये भी पढ़ें- भारत पर 50% टैरिफ अवैध, अमेरिकी संसद में ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश; सांसदों ने कहा- बढ़ रही महंगाई
Latest Stories
भारतीय इंपोर्टर्स को मिलेगी राहत! मैक्सिको के 50 फीसदी टैरिफ पर सरकार ने शुरू की बातचीत; जल्द समाधान की उम्मीद
मिस इंडिया से Netflix की ‘क्वीन ऑफ कंटेंट’ तक… Bela Bajaria, जिनकी एक ‘हां’ बदल देती है ग्लोबल स्क्रीन का चेहरा
भारत पर 50% टैरिफ अवैध, अमेरिकी संसद में ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश; सांसदों ने कहा- बढ़ रही महंगाई
