NTPC Green ने IPO से पहले कर दिया बड़ा ऐलान, यहां पर खर्च करेगी 1 लाख करोड़

एनटीपीसी के मजबूत सपोर्ट के चलते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को कई एजेंसियों से बहुत अच्छी क्रेडिट रेटिंग मिली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे कंपनी को प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कम दरों पर कर्ज लेने में मदद मिलती है.

लिस्टिंग के बाद से इस शेयर ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है Image Credit: Money9

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) ने IPO से पहले कर दिया बड़ा ऐलान, यहां पर खर्च करेगी 1 लाख करोड़ ने वित्त वर्ष 27 तक सोलर और विंड एसेट में 1 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करना का लक्ष्य तय किया है. एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में पीटीआई को बताया है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह के अनुसार, निवेश का 20 फीसदी हिस्सा इक्विटी से आएगा. इसके अलावा विस्तार के लिए कंपनी को अपने फंड से 20,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड आएगा.

रिन्यूएबल एनर्जी की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी

लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बाकी के इंटरनल सोर्स से रिसोर्स जुटाएगी. गुरदीप सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के मजबूत सपोर्ट के चलते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को कई एजेंसियों से बहुत अच्छी क्रेडिट रेटिंग मिली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे कंपनी को प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कम दरों पर कर्ज लेने में मदद मिलती है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ऑपरेशनल कैपिसिटी और बिजली उत्पादन के संबंध में रिन्यूएबल एनर्जी (हाइड्रो को छोड़कर) में सबसे बड़ी सरकारी कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है.

NTPC Green Energy की क्षमता

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की फिलहाल स्थापित क्षमता 3,220 मेगावाट है. कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक इसे 6,000 मेगावाट, मार्च 2026 तक 11,000 मेगावाट और मार्च 2027 तक 19,000 तक बढ़ाना है. गुरदीप सिंह ने कहा कि 11,000 मेगावाट की परियोजनाएं पहले से ही कई स्तरों पर इंप्लिमेंटेशन चरण में है.

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह ऐसे लेवल पर काम करेगा, जहां 90 फीसदी सोलर क्षमता होगी. इसके लिए प्रति मेगावाट 5 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी और बाकी विंड एनर्जी में होगी.इसके लिए प्रति मेगावाट 8 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 27 तक लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट

कितना है प्राइस बैंड?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19-22 नवंबर तक निवेश के लिए खुलेगा. एनटीपीसी समूह की कंपनी ने 102-108 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 10,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना बनाई है. निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 138 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. 19 नवंबर से रिटेल निवेशक आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. 18 नवंबर को यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए ओपन होगा.

कितने शेयरों लॉट साइज?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इश्यू के कम से कम 75 फीसदी शेयर रिजर्व रखे हैं. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए लगभग 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. छोटे- नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मिनिमम को 138 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 14,076 रुपये निवेश करने होंगे.