4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी Nvidia, Apple-माइक्रोसॉफ्ट नहीं कर पाए ये कारनामा
सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. इस तेजी के साथ एनवीडिया सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपनी बढ़त और पक्की कर ली है और वह लंबे समय से टॉप पर बनी रही एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट से आगे निकल गई है.
Nvidia Market Cap: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी एनवीडिया (Nvidia) दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. 9 जुलाई को कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप पहली बार बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 343 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने 164.42 डॉलर का ऑल टाइम हाई भी बनाया है. इस तेजी के साथ एनवीडिया सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपनी बढ़त और पक्की कर ली है और वह लंबे समय से टॉप पर बनी रही एपल और माइक्रोसॉफ्ट से आगे निकल गई है
पछाड़ा माइक्रोसॉफ्ट और एपल को
बता दें एनवीडिया ने पहली बार जून 2023 में 1 ट्रिलियन डॉलर का वैल्यूएशन हासिल किया था. और तब से इसकी बढ़ोतरी हर दूसरी बड़ी कंपनी से तेज रही है. सिर्फ एक साल में इसका बाजार मूल्य तीन गुना से अधिक हो गया. जो एपल और माइक्रोसॉफ्ट से भी तेज गति से हुआ. फिलहाल एप्पल का मार्केट कैप 3.11 ट्रिलियन डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट का 3.75 ट्रिलियन डॉलर है.
क्यों आई तेजी
अप्रैल में जब कंपनी के शेयर अपने निचले स्तर पर थे. तब से अब तक उनमें लगभग 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ युद्ध की वजह से वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल थी. निवेशकों को एआई निवेश में गिरावट की आशंका थी. खासकर चीन की उभरती हुई कंपनी डीपसीक से कंपटीशन के चलते, लेकिन हाल के हफ्तों में नए व्यापार समझौतों को लेकर बढ़े भरोसे ने बाजार की धारणा को बेहतर किया है. जिससे S&P 500 इंडेक्स अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. एनवीडिया अब S&P 500 में 7.3 फीसदी वेटिंग के साथ सबसे ऊपर है. जो किसी भी कंपनी से अधिक है. जबकि एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट की हिस्सेदारी क्रमशः लगभग 7 प्रतिशत और 6 प्रतिशत है.
GPU को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है कंपनी
एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है. 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी. इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है. एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है. NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं. ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में हैं.
इसे भी पढ़ें- मुरथल का अमरीक सुखदेव एक तंबू से कैसे बना ग्लोबल ब्रांड, पराठे बेचकर खड़ा कर दिया 100 करोड़ का साम्राज्य