पाक के ड्रोन-मिसाइल की कौन दे रहा था सटीक जानकारी, जिसके दम पर सेना ने हवा में मचा दी तबाही

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में इंटीग्रेटेड एयर कमांड और कंट्रोल सिस्‍टम यानी IACCS की अहम भूमिका रही है. इसी के जरिए भारतीय सेना ने हवा में भी पाक के चक्‍के छुड़ा दिए. इसी के जरिए पाक की ओर से होने वाले ड्रोन और मिसाइल अटैक को रोकने में मदद मिलेगी. तो क्‍या है IACCS और कैसे काम करता है ये सिस्‍टम, जानें पूरी डिटेल.

IACCS ने कैसे किया पाक के वार का नाकाम Image Credit: money9

Operation Sindoor hero IACCS: भारत-पाक के बीच चल रहा तनाव सीजफायर के बाद शांत हो गया है, लेकिन बीते कुछ दिन देश के लिए काफी हलचल भरा रहा. जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर पंजाब तक तमाम इलाकों में पाकिस्‍तान की ओर ड्रोन, मिसाइलों और एयरक्राफ्ट के जरिए हमला किया गया. मगर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इन सभी हमालों को एक झटके में नाकाम कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई को कामयाब बनाने में इंटीग्रेटेड एयर कमांड और कंट्रोल सिस्‍टम यानी IACCS की अहम भूमिका रही है. इसी के जरिए भारत ने पाक की इन गतिविधियों पर नजर रखी और उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. 12 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के अधिकारियों ने IACCS नोड की तस्वीर भी शेयर की थी. तो कैसे ये सिस्‍टम करता है काम जानें पूरी डिटेल.

हवाई खतरों के खिलाफ अभेद्य ढाल

वायुसेना की ओर से जारी तस्वीर में दो दर्जन से ज्‍यादा IAF कर्मी एक बड़े स्क्रीन के सामने खड़े नजर आते हैं. वायु सेना के मुताबिक IACCS हवाई खतरों के खिलाफ एक अभेद्य ढाल की तरह है. ये एयर डिफेंस का एक मास्‍टरमाइंड है. ये वायु रक्षा संसाधनों की ओर से निर्मित रीयल-टाइम इंटीग्रेटेड फीड दिखा रही थी. यह सिस्टम पिछले सप्ताह भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान से आने वाले हवाई खतरों को नाकामयाब करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.

कैसे काम करता है IACCS?

आर्मी का आकाशतीर सिस्टम

रिपोर्ट के मुताबिक वायु सेना के अलावा इंडियन मिलिट्री का भी एक इसी तरह का एयर डिफेंस नियंत्रण और रिपोर्टिंग सिस्टम है, जिसे आकाशतीर कहा जाता है. इसे भी BEL ने विकसित किया है. मार्च 2023 में रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए ₹1,982 करोड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया था. आकाशतीर युद्ध क्षेत्रों में निचले स्तर के हवाई क्षेत्र की निगरानी और जमीनी वायु रक्षा हथियार प्रणालियों को नियंत्रित करने में मदद करता है. वर्तमान में यह छोटे पैमाने पर काम कर रहा है, लेकिन इसे IACCS के साथ इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे सेना और वायुसेना के एयर डिफेंस अभियानों में बेहतर तालमेल हो.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से चीन को भी तगड़ी चोट, मोदी की एक बात से हुआ बड़ा खेल, ड्रैगन की इंटरनेशनल बेइज्जती

कैसे 4 लेयर डिफेंस सिस्‍टम ने दिया मात?

भारतीय सेना की एयर डिफेंस सिस्‍टम बहुस्तरीय ढांचे में तैनात हैं. मुख्‍यतौर पर ये 4 लेयर का है. इसमें पॉइंट डिफेंस (निचले स्तर के हवाई रक्षा हथियार और कंधे पर ले जाने वाले हथियार) और क्षेत्र रक्षा (लड़ाकू विमान और लंबी दूरी की मिसाइलें) शामिल हैं. वहीं आधुनिक रडार, जैसे जमीनी रडार, AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम), और AEW&C (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) सिस्टम, IACCS नेटवर्क में जुड़े हैं. ये रडार शत्रु घुसपैठियों का पता लगाने, पहचान करने, रोकने और नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

पहली परत: काउंटर-ड्रोन सिस्टम और MANPADS (मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम).

दूसरी और तीसरी परत: पॉइंट एयर डिफेंस, शॉर्ट-रेंज और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें.

चौथी परत: लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें.

Latest Stories

राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने के लिए मुकेश अंबानी ने कतर के लिए भरी उड़ान, राज्य भोज में होंगे शामिल

Gensol Engineering अब दिवालियापन केस में घिरी, IREDA ने ठोका दावा; 18वें दिन भी लोअर सर्किट में शेयर

तुर्किये को भारी पड़ा ‘आतंकिस्‍तान’ से प्यार, ‘खलीफा’ एर्दोआन पर भारतीयों का करारा पलटवार

भारतीयों का तुर्किये-अजरबैजान पर ट्रैवल स्ट्राइक, टिकट कैंसलेशन में 250% की आई तेजी; पाक से दोस्ती पड़ी भारी

तुर्की का पाक प्रेम पड़ा भारी, फिल्मों की शूटिंग पर लगेगा ब्रेक; शूट हुई हैं ये सुपरहिट फिल्में

डिफेंस इंडस्ट्री का महाबली भारत! 10 साल में 34 गुना बढ़ा निर्यात, मेड इन इंडिया को सलाम कर रही दुनिया