P&G में अगले दो साल में 7000 स्टाफ की जाएगी नौकरी, Tide, Pampers, Bounty ब्रांड्स भी हो जाएंगे बंद?
दुनिया की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक अब बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी का अगला कदम न सिर्फ कॉर्पोरेट जगत बल्कि आम ग्राहकों को भी प्रभावित कर सकता है. इस खबर के आने के बाद देखिए बाजार में क्या हलचल है. जानिए इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह…

P&G Layoff: दुनिया की प्रमुख कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में शुमार प्रॉक्टर एंड गैम्बल (P&G) एक बड़े कायापलट की ओर बढ़ रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले दो वर्षों में अपने नॉन-मैन्युफैक्चरिंग विभागों से लगभग 7,000 नौकरियां खत्म करेगी. यह कटौती P&G के वैश्विक कर्मचारियों की कुल संख्या का लगभग 15 फीसदी है. इस खबर के बाद कंपनी के कर्मचारियों के बीच एक तनाव का माहौल है.
कंपनी ने साफ किया है कि यह कदम लागत कटौती के लिए नहीं, बल्कि एक बेहतर वर्क स्ट्रक्चर और छोटे लेकिन व्यापक भूमिका निभाने वाली टीमों के निर्माण के लिए उठाया जा रहा है. यह बदलाव P&G के नॉन-कोर रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम का हिस्सा है, जो कंपनी को ज्यादा फोकस्ड बनाना चाहती है.
कुछ ब्रांड्स और प्रोडक्ट कैटेगरीज से बाहर निकलेगी कंपनी
Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, P&G ने यह भी संकेत दिया है कि वह कुछ मार्केट्स में अपने छोटे ब्रांड्स और प्रोडक्ट कैटेगरीज से बाहर निकलने जा रही है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि किन ब्रांड्स को बंद किया जाएगा, लेकिन अतीत को देखते हुए इसके संकेत मिलते हैं. पिछले साल कंपनी ने चीन में Vidal Sassoon ब्रांड और हाल के वर्षों में यूरोप तथा लैटिन अमेरिका में कई छोटे ब्रांड्स से दूरी बनाई थी.
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद जनगणना, सरकार को चाहिए आपकी रसोई, बाथरूम, मोबाइल की कुंडली; जानें कितना होगा खर्च
कंपनी के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर मंदी, उपभोक्ताओं की अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल हालातों ने बिक्री पर असर डाला है. अप्रैल में कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में यह भी बताया था कि वह कुछ उत्पादों की कीमतें बढ़ा सकती है और फॉर्मूलेशन बदलने जैसे विकल्पों पर विचार कर रही है.
Latest Stories

अगर बंद हो जाता भारत-रूस ट्रेड, 137 डॉलर पहुंच जाता कच्चा तेल; इन वजहों से काम नहीं आया अमेरिका का ‘प्रेशर गेम’

सोना-चांदी की चमक बरकरार, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ; MCX पर मामूली गिरावट

Bank Holiday: 2 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
