परेश रावल ने क्यों छोड़ी हेराफेरी-3, आ गई असली वजह; जानें क्यों ब्याज के साथ लाैटाए लाखों रुपये

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने आधिकारिक तौर पर हेरा फेरी 3 से किनारा कर लिया है, जिससे उनके अप्रत्याशित रूप से बाहर होने की चर्चा जोरों पर है. अभिनेता ने फिल्म के निर्माताओं को अपनी साइनिंग अमाउंट वापस कर दी है और प्रत्याशित सीक्वल में अपनी भागीदारी आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दी है. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी असली वजह क्या है.

परेश रावल और अक्षय कुमार Image Credit:

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 कुछ दिनों से सुर्खियों में है. इसकी वजह फिल्म के सबसे फेमस किरदार बाबू भैया का अचानक इस सीरीज से हट जाना है. दिग्गज अभिनेता परेश रावल, जिन्होंने बाबूराव गणपत राव आप्टे का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, उन्होंने हेरा फेरी 3 से ऑफिशियल तौर पर किनारा कर लिया है. परेश रावल ने न सिर्फ फिल्म छोड़ने का फैसला लिया बल्कि अपने पहले मिले 11 लाख रुपये भी 15 फीसदी सालाना ब्याज के साथ वापस कर दिए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं परेश रावल को हेरा फेरी 3 छोड़ने की असली वजह क्या है, साथ ही परेश रावल को क्यों लौटानी पड़ रही है 15 फीसदी ब्याज के साथ 11 लाख रुपये.

बाबू भैया ने क्यों छोड़ी फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा कि रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल, परेश रावल को इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उनके समझौते में एक अनोखी शर्त थी. उनका बाकी 14.89 करोड़ रुपये फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलना था. इसके साथ ही फिल्म की मुख्य शूटिंग अगले साल यानी साल 2026 से शुरू होने वाली थी, जिसका मतलब था कि पेमेंट के लिए उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा. इस वजह से परेश रावल ने इस अनिश्चितता को देखते हुए फिल्म से हटना ही बेहतर समझा.

अक्षय कुमार को क्यों लौटानी पड़ी 11 लाख रुपये 15% ब्याज के साथ?

खास बात ये भी है कि परेश रावल को पहले 11 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे. लेकिन फिल्म की शर्तों के मुताबिक बाकी 14.89 करोड़ रुपये फिल्म रिलीज के एक महीने बाद ही मिलेंगे. इतना लंबा इंतजार परेश रावल के लिए उचित नहीं था. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि बेहतर होगा वे पहले मिले 11 लाख रुपये ही ब्याज सहित वापस कर दें और फिल्म से पूरी तरह अलग हो जाएं. 11 लाख रुपये के साथ 15 प्रतिशत सालाना ब्याज और थोड़ी गुडविल राशि भी उन्होंने लौटाई ताकि मामला बिना विवाद के सुलझ जाए. हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले साल होने वाली थी और रिलीज 2026 या 2027 में तय थी. फिल्म में उनकी मौजूदगी के बिना भी यह लंबा इंतजार उन्हें इकोनॉमिकली और पर्सनल दोनों लिहाज से सही नहीं है.

फिल्म की टीम ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वहीं अक्षय कुमार, निर्देशक प्रियदर्शन, सुनील शेट्टी समेत कई कलाकारों ने परेश रावल के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इन दिनों अक्षय कुमार ने अपने 57वें जन्मदिन पर अपनी अगली फिल्म भूत बंगला का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए बताया कि यह उनके और प्रियदर्शन के 14 साल बाद फिर से साथ काम करने का खास मौका है. इस मूवी के मोशन पोस्टर में अक्षय एक कटोरे से दूध पीते हुए दिख रहे हैं, उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी है और पीछे एक भूतिया हवेली नजर आ रही है. अक्षय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक खास सफर है और वे इसे फैंस के साथ जल्द साझा करने के लिए उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या है शिकागो कन्वेंशन जिसमें फंसेगा पाकिस्तान, 227 भारतीयों की जान से किया खिलवाड़