Gold Price: सोने में तेजी बरकरार, हफ्तेभर में 1686 रुपये महंगा हुआ सोना; चांदी में भी उछाल

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी बरकरार है, कीमत अब 24 कैरेट के लिए 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. अमेरिका में वित्तीय चिंताओं के चलते सोने को समर्थन मिला है. पिछले हफ्ते सोना कितना महंगा हुआ चलिए ये जानते हैं.

हफ्तेभर में महंगा हो गया सोना Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Weekly: अमेरिका में फाइनेंशियल चिंताओं के बीच सोने को पिछले हफ्ते सपोर्ट मिलता रहा जिसकी वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक आज यानी 25 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम. पिछले हफ्ते भी सोने के दाम में 1.8 फीसदी का उछाल आया है. चलिए जानते हैं पिछले हफ्ते कितना महंगा हुआ सोना?

19 मई से 25 मई तक- सोने का भाव

तारीखगोल्ड 999 (₹/10 ग्राम)गोल्ड 995 (₹/10 ग्राम)गोल्ड 916 (₹/10 ग्राम)सिल्वर 999 (₹/किलो)
19/05/202593,78593,40985,90795,755
20/05/202593,80793,43185,92795,800
21/05/202595,30994,92787,30397,332
22/05/202595,51695,13487,49396,519
23/05/202595,47195,08987,45196,909

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना

गोल्डकीमत में बढ़ोतरी (₹)प्रतिशत वृद्धि
9991,6861.80%
9951,6801.80%
9161,5441.80%

1 किलो चांदी हफ्तेभर में 1,154 रुपये महंगी हो गई यानी कीमत में 1.21% फीसदी की बढ़ोतरी.

इंटरनेशनल बाजार में सोना

ग्लोबल बाजार में भी सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, यहां भाव 3,356 डॉलर प्रति औंस है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, 90 हजार से नीचे आया, जानें अपने शहर का रेट

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि, “अमेरिका में वित्तीय चिंताओं के चलते सोने को समर्थन मिलता रहा है.”

HDFC सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार के प्रतिभागी अब अमेरिका के प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें बिल्डिंग परमिट, नए घरों की बिक्री और फेडरल रिजर्व की गवर्नर लीसा डी कुक का भाषण शामिल है. इन सभी घटनाओं का सोने की कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है.

(नोट: शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव सामान्य है, निवेश से पहले एक्सपर्ट सलाह लें.)