Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, 90 हजार से नीचे आया, जानें अपने शहर का रेट

आज 24 मई 2025 को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर सोना सस्ता हो गया. IBA डेटा के मुताबिक आज 22 कैरेटे वाले सोने के रेट 89,779 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. पेटीएम पर एक ग्राम सोने की कीमत 24 मई को 10036.72/g रुपये पर है.

सोना-चांदी Image Credit: Canva

Gold and Silver Rate Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोना अब वापस से ढलान की ओर है. शनिवार यानी 24 मई को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की. इस गिरावट से ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट रही है. शनिवार को सोना लुढ़ककर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यह कीमत एक दिन पहले यानी 23 मई को 96,340 रही. यानी एक दिन में सोने की कीमत में महज 60 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो वह आज मामूली बढ़त के साथ 98,230 रुपये पहुंचा है. 23 मई को चांदी की कीमत 98,185/किलो रही.

IBA के डेटा के मुताबिक, आज 22 कैरेटे वाले सोने का रेट 89,779 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. पेटीएम पर एक ग्राम सोने की कीमत 24 मई को 10036.72/g रुपये पर है.

ये भी पढ़ें- अगली GST काउंसिल बैठक में टैक्स सुधारों पर जोर, स्लैब सरल बनाने और रेट में बदलाव पर होगा फोकस

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के आंकड़ों के मुताबिक, सोना ₹96,400 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹97,935 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. यह उछाल अमेरिका की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण है. पिछले एक साल में सोने की कीमतों में करीब 30% की बढ़ोतरी हुई है. साल 2001 से यह हर साल औसतन 15% रिटर्न दे रहा है. साल 1995 से अब तक सोना महंगाई को 2-4% से अधिक मात देता रहा है.

इसे भी पढ़ें- कौन है बांग्लादेश का आर्मी चीफ, जिसने हिला दी यूनुस की कुर्सी

आपके राज्य में क्या है हाल

शहरसोना (बुलियन) (₹/10 ग्राम)MCX सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (बुलियन) (₹/किलो)MCX चांदी 999 (₹/किलो)
मुंबई96,68096,40098,06098,000
चेन्नई96,96096,40098,34098,000
कोलकाता96,55096,40097,93098,000
हैदराबाद96,83096,40098,21098,000
बेंगलुरु96,76096,40098,13098,000
नई दिल्ली96,51096,40097,89098,000

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने बिगाड़ दिया 788 भारतीय छात्रों का फ्यूचर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय की डिग्री पर संकट