Bank Holiday: अगले हफ्ते दो दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन शहरों में नहीं होंगे लेन-देन
अगले हफ्ते अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए! कुछ राज्यों में एक नहीं बल्कि दो दिन बैंक बंद रहेंगे. कब और कहां रहेगा अवकाश, और किन सेवाओं पर इसका असर नहीं होगा. यह जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
अगर आप अगले हफ्ते बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए अहम है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले सप्ताह दो दिन बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टियां क्षेत्रीय महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष्य में घोषित की गई हैं. वहीं, रविवार को तो बैंक हर जगह बंद होते ही हैं. ऐसे में अगर आप बैंक विजिट की सोच रहे हैं, तो पहले यह शेड्यूल देख लें, ताकि आपको किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
कब और कहां बंद रहेंगे बैंक?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, सोमवार 26 मई को अगरतला में बांग्ला के प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. उन्हें ‘बिद्रोही कवी’ यानी कहा जाता है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी को लेकर उन्हें खास सम्मान मिला हुआ है.
इसके बाद गुरुवार, 29 मई को शिमला में राजपूत वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर बैंक नहीं खुलेंगे. यह दिन राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में विशेष श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.
क्या 31 मई को बैंक खुलेंगे?
अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन ऐसा हर शनिवार नहीं होता. 31 मई 2025 को पांचवां शनिवार पड़ रहा है और RBI नियमों के अनुसार, केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं. इसलिए इस दिन देशभर में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: CEIR पोर्टल की मदद से बरामद हुए 19.44 लाख चोरी हुए फोन, कोरियर से पहुंच रहे हैं घर; आप भी उठाएं फायदा
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी
हालांकि बैंक शाखाएं भले ही बंद हों, लेकिन ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं अवकाश के दौरान भी चालू रहेंगी. ग्राहक फंड ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेकबुक रिक्वेस्ट जैसे काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं.