PM Modi Birthday Spl: न कार, न प्रॉपर्टी जानें कितनी है पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने अपनी कुल संपत्ति का जिक्र किया. जिसके मुताबिक उनके पास न कोई जमीन है और न ही ज्‍यादा निवेश, आज हम आपको उनके जन्‍मदिन के मौके पर उनकी नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को PM मोदी का दिवाली गिफ्ट, 5 लाख तक का इलाज फ्री Image Credit: gettyimages

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की जिम्‍मेदारी संभालने वाले पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. चायवाला के नाम से जाने-जाने वाले पीएम मोदी बचपन से ही सादगी पसंद रहे हैं, इसकी झलक आज भी उनकी जीवनशैली में देखने को मिलती है. यही वजह है कि पीएम बनने के बाद भी न उनके पास खुद की कोई प्रॉपर्टी है और ना ही कोई गाड़ी. आज हम आपको उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताएंगे.

3 करोड़ से ज्‍यादा है पीएम मोदी की संपत्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने अपनी कुल संपत्ति का जिक्र किया. जिसमें बताया गया कि उनके पास कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जिसमें उनकी चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति में 2014 और 2019 के मुकाबले ज्‍यादा बढ़ोतरी हुई है. 2014 में उनकी नेटवर्थ 1.66 करोड़ रुपए बताई गई थी, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 2.51 करोड़ रुपए था.

मोदी के पास हैं महज चार सोने की अंगूठियां

पीएम मोदी ने हलफनामे में अपने निवेश का भी जिक्र किया था, जिसके मुताबिक उनके पास 2.67 लाख रुपए की महज चार सोने की अंगूठियां हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र एनएससी में 9.12 लाख रुपए का निवेश किया है. जबकि एफडी में उनके 2.85 करोड़ रुपए हैं. मगर दिलचस्‍प बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के पास न खुद की कोई जमीन है, ना गाड़ी है और ना ही उन्‍होंने किसी शेयर में पैसा लगाया है. उनके पास म्यूचुअल फंड में निवेश भी नहीं है. कैश की बात करें तो पीएम मोदी के पास कुल 52,920 रुपए कैश होने की बात कही गई है.