Gold Rate Today: यूएस में एक हफ्ते के हाई पर पहुंचा सोना, MCX पर भी चढ़े दाम, रिटेल में 2400 रुपये महंगा
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें चढ़ने से भारतीय बाजार में भी गोल्ड महंगा हो गया है. एमसीएक्स से लेकर रिटेल लेवल पर सोने की कीमतों में उछाल आया है. पेटीएम पर भी सोना महंगा हो गया है, तो कितने बढ़े सोने के दाम, क्यों आई इसमें तेजी जानें सारी डिटेल.
Gold and Silver Rate Today: गुरुवार को अमेरिका में सोने की कीमतें एक हफ्ते से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. इसका कारण कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश की मांग है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने टैक्स बिल को पास कराने में रिपब्लिकन सांसदों को मनाने में नाकाम रहने से बाजार में अनिश्चितता है. जिसके चलते सोना महंगा हो गया है. इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. MCX पर आज सोना 651 रुपये बढ़कर 96,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 687 रुपये चढ़कर 98,932 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
रिटेल में भी सोने की कीमत में लगी आग
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 22 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 97850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 21 मई को 95450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लिहाजा रिटेल लेवल पर सोना एक दिन में करीब 2400 रुपये महंगा हो गया है. वहीं अगर 22 कैरेट गोल्ड की कीमत देखें तो गुरुवार को इसके रेट 89700 रुपये दर्ज किए गए है, जबकि 21 मई को इसकी कीमत 87500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पेटीएम पर आज एक ग्राम सोने की कीमत 10029 रुपये दर्ज की गई.
IBJA में क्या थे भाव?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 21 मई को 99.9% प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 93807 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 93431 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. इसी तरह 91.6% शुद्धता वाले सोने की कीमत 85927 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रद्द किया 174 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, GRSE को झटका, भारत के साथ बढ़ेगा तनाव!
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़े सोने के दाम
गुरुवार को स्पॉट गोल्ड 0.3% बढ़कर 3,298.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया (12:43 GMT तक). वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.5% की तेजी देखी गई और ये 3,300.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी की कीमत में 0.1% की बढ़ोतरी हुई और ये 33.10 डॉलर प्रति औंस पर रही. प्लैटिनम भी 0.4% चढ़कर 1,057.57 डॉलर पर पहुंच गया.