बांग्लादेश ने मुंह की खाई, चला था इस भारतीय कंपनी पर सख्ती करने, दम ऐसा कि 6 घंटे में कमा लिए 2800 करोड़
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के शेयरों ने गुरुवार को जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की. यह तेजी ऐसे समय में आई जब प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही 1% से अधिक की गिरावट में थे. जिसके बाद कंपनी के मार्केट कैप में 2,800 करोड़ की बढ़त हो गई.

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Share price: जब पूरे शेयर बाजार में गिरावट का माहौल था, उस समय एक डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने निवेशकों को चौंका दिया. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के शेयरों ने गुरुवार को जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और 9 फीसदी से ज्यादा उछला और बाजार को मात दिया. यह तेजी ऐसे समय में आई जब सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही 1 फीसदी से अधिक की गिरावट में थे. हाल में GRSE को बांग्लादेश सरकार से एक झटका भी मिला था जिससे बड़ा ऑर्डर रद्द हो गया था, लेकिन कंपनी ने उससे आगे बढ़कर महज 6 घंटे में ही 2,800 करोड़ रुपये कमा लिए.
बड़े ऑर्डर की खबर से उछला शेयर
GRSE की यह तेजी अचानक नहीं आई है. इसकी मुख्य वजह है कंपनी को भारतीय नौसेना से मिला एक बड़ा ऑर्डर. कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि वह Next Generation Corvette (NGC) प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1 Bidder) घोषित हुई है. यह बिडिंग डिफेंस मिनिस्ट्री ने 21 मई 2025 को आयोजित किया था.
इस प्रोजेक्ट के तहत GRSE को 5 अत्याधुनिक युद्धपोत बनाने का ऑर्डर मिल सकता है, जिसकी अनुमानित कीमत 25,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस खबर के सामने आने के तुरंत बाद GRSE के शेयरों को खरीदने के लिए निवेशक दौड़ पड़े.
बांग्लादेश से झटका
जहां एक ओर भारत से बड़ा ऑर्डर मिला है, वहीं दूसरी ओर GRSE को बांग्लादेश सरकार से एक झटका भी मिला. कंपनी को जुलाई 2024 में $21 मिलियन का एक टगबोट निर्माण का ऑर्डर मिला था, जिसे अब बांग्लादेश सरकार ने रद्द कर दिया है.
शेयर की चाल और बाजार का हाल
22 मई (1:42 बजे) तक कंपनी के शेयर 2,769 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. यह सब तब हुआ जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 फीसदी से अधिक गिरावट में थे.

- बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक महीने में 56 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल में शेयर ने 123 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 साल में शेयर ने 1,800 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 1,093.05 रुपये का लो और 2,833.80 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़, ONGC और M&M टूटे

Bajaj Auto का बड़ा दांव, 7765 करोड़ की डील से हाथ आएगा KTM का कंट्रोल

ये है डिफेंस सेक्टर का कोहिनूर, निवेशकों को कर दिया मालामाल, ब्रोकरेज बोला 430 रुपये जाएगा भाव
