PM मोदी ने 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, मिलेंगी वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं

22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. ये स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हैं. यह पहल 1300 स्टेशनों के चरणबद्ध रिडेवलप की दिशा में बड़ा कदम है.

22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया.

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से देशभर में 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिडेवलप किए गए हैं और इनमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी गई हैं. इस मेकओवर से न केवल यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं बल्कि इन स्टेशनों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी पूरी तरह बदल गया है. जिन स्टेशनों का आज उद्घाटन किया गया है, वे देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. इनको नए सिरे से तैयार करने में कुल 1100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे की एक लॉन्ग टर्म परियोजना है जिसका मकसद 1300 से ज्यादा स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से मॉडर्नाइज करना है. इस योजना के तहत हर स्टेशन को उसकी जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया जाता है और सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. इसके अलावा, स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं.

योजना में इन बातों पर फोकस

इस योजना के अंतर्गत स्टेशन की बिल्डिंग और प्लेटफॉर्म का मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा है ताकि यात्री सुविधाएं वर्ल्ड क्लास बन सकें. दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं जैसे रैम्प, लिफ्ट और टैक्टाइल पाथ्स शामिल की गई हैं. इसके अलावा, पर्यावरण अनुकूल डिजाइन और शोर रहित ट्रैक तकनीक को भी अपनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को एक शांत और स्वच्छ वातावरण मिल सके. साथ ही, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्थानीय प्रोडक्ट की बिक्री के लिए स्टेशन पर विशेष स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिससे क्षेत्रीय कारीगरों और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ें- ये कंपनी बनाती है ब्रह्मोस का ब्रेन; यूज होता है TNT से 50 गुना पावरफुल विस्फोटक, 7 देसी दिग्गजों का है कमाल

आज से शुरू होंगे ये स्टेशन

22 मई को जिन स्टेशनों का उद्घाटन हुआ है, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई स्टेशन शामिल हैं. इनमें माटुंगा (महाराष्ट्र), बरेली सिटी (उत्तर प्रदेश), श्रीरंगम (तमिलनाडु), ओखा (गुजरात) और ओरछा (मध्य प्रदेश) जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. गडग, धारवाड़, बागलकोट, मुनीराबाद और गोकक रोड जैसे कर्नाटक के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को भी इस योजना के तहत अपग्रेड किया गया है. अब इन स्टेशनों पर यात्री लिफ्ट, एस्केलेटर, डिजिटल डिस्प्ले, वेटिंग एरिया और दिव्यांगों के लिए सुविधाएं जैसी अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.