ये है डिफेंस सेक्टर का कोहिनूर, निवेशकों को कर दिया मालामाल, ब्रोकरेज बोला 430 रुपये जाएगा भाव

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का नाम सबसे ऊपर है. यह वही कंपनी है जो देश के मशहूर 'आकाश एयर डिफेंस सिस्टम' का निर्माण करती है.

डिफेंस स्टॉक. Image Credit: Canva

BEL Share Price: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी में कई स्टॉक्स तो 45-50 फीसदी तक उछल गए. इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का नाम सबसे ऊपर है. यह वही कंपनी है जो देश के मशहूर ‘आकाश एयर डिफेंस सिस्टम’ बनाती है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से आए खतरनाक ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया. इसी वजह से BEL का शेयर इस समय निवेशकों और एक्सपर्ट्स की पहली पसंद बन गया है.

BEL शेयरों में तूफानी तेजी

BEL का शेयर बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी में है. 8 मई के बाद से अब तक इसमें करीब 28 फीसदी का उछाल आया है. गुरुवार को शेयर 383.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था पर हुई और कुछ ही समय में यह बढ़कर 386 के करीब पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 2.79 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

सोर्स-TradingView

430 रुपये तक जाएंंगे BEL के शेयर

डिफेंस सेक्टर में मजबूती को देखते हुए बाजार के कई ब्रोकरेज हाउस BEL शेयर को लेकर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने BEL के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 430 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले 385 रुपये प्रति शेयर था.

दूसरे ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश

MOFSL ने BEL के चौथी तिमाही के नतीजों को उम्मीद से बेहतर बताया है और इसका टारगेट प्राइस 410 रुपये तय किया है.

Antique Stock Broking ने भी शेयर को खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 422 रुपये रखा है.

इसे भी पढ़ें- इन 5 वजहों से भरभरा गया बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला; ट्रंप ने फिर दिया झटका!

BEL का फंडामेंटल

  • कंपनी का मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपये है.
  • इसका पीई रेश्यो 52.60 है.
  • कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 14 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
  • फेस वैल्यू 1 रुपये है.
  • कंपनी कर्ज मुक्‍त है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.