इन 5 वजहों से भरभरा गया बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला; ट्रंप ने फिर दिया झटका!

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर निवेशकों को चौंका दिया. एक दिन पहले हल्की तेजी दिखाने के बाद बाजार में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूट गया और निफ्टी 50 भी 24,550 के नीचे फिसल गया। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

बाजार में भारी बिकवाली. Image Credit: Canva

Why Stock Market Falling: 22 मई के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. एक दिन पहले हल्की तेजी के बाद निवेशकों को उम्मीद थी कि बाजार संभलेगा, लेकिन सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूट गया. इसी के साथ निफ्टी 50 भी 24,550 के नीचे फिसल गया. सेंसेक्स दिन की शुरुआत में 81,323 पर खुला था, लेकिन ट्रेडिंग के दौरान यह 80,727 तक गिर गया. निफ्टी ने 24,733 से शुरुआत की और नीचे जाकर 24,541 तक लुढ़क गया. सुबह 10:15 बजे तक सेंसेक्स 627 अंक और निफ्टी 206 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

ट्रंप सरकार के नए टैक्स का असर!

अमेरिका में ट्रंप सरकार के प्रस्तावित टैक्स और एक्सपेंस बिल से ग्लोबल मार्केट्स में चिंता बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल अमेरिका के कुल कर्ज को $3.8 ट्रिलियन तक बढ़ा सकता है. अमेरिका के बॉन्‍ड्स पर निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है और यील्ड्स बढ़ रहे हैं, जिससे ग्लोबल इंवेस्टर रिस्क से बच रहे हैं. इसकी झलक बीते दिन अमेरिकी बाजार में भी देखने को मिली. अमेरिकी बाजार भारी बिकवाली के बाद बंद हुआ.

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ता टेंशन

मिडिल ईस्ट में टेंशन की खबरें बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर सकता है. वहीं, अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत की कोशिशें भी हो रही हैं. लेकिन अब निवेशक किसी भी होने वाले युद्ध की आशंका से डरे हुए हैं. जिस नाते बाजार में बिकवाली देखी जा रही है.

बाजार में पॉजिटिव ट्रिगर का ना होना

बाजार के जानकारों का कहना है कि डोमेस्टिक मार्केट फिलहाल किसी बड़े पॉजिटिव ट्रिगर की तलाश में है. अमेरिकी-भारतीय ट्रेड डील को लेकर अभी क्लैरिटी नहीं है. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे भी कुछ ऐसे नहीं आ रहे हैं जिससे बाजार को बूस्ट मिल पाए. यही कारण है कि बाजार रेंजबाउंड हो गया है. साथ ही निवेशकों को कोई ठोस दिशा नहीं मिल रही है जिससे वे नए सिरे से खरीदारी कर सकें.

इसे भी पढ़ें- बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, FMCG और IT के शेयर गिरे, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील उछले

हाई वैल्यूएशन से प्रॉफिट बुकिंग

बीते महीनों में भारतीय बाजार में तेजी के चलते कई शेयर, खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के भाव काफी हाई हो गए हैं. ऐसे में निवेशकों को डर है कि वैल्यूएशन अब ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. इसलिए वे मुनाफा कमा कर निकलना चाह रहे हैं. इससे बाजार पर दबाव बढ़ गया है और गिरावट देखने को मिली है.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज कारोबार के दौरान एशियाई बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. जापान का निक्केई, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम, कोरियाई बाजार कोस्पी, गिफ्ट निफ्टी के अलावा ताइवान के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.