Tata Altroz Facelift: कम्फर्ट-सेफ्टी पर 5 स्टार फोकस; बलेनो-i20 को मिलेगी टक्कर- जानें कीमत और फीचर्स

Tata Motors ने अपनी प्रीमियम हैचबैक ऑल न्यू Altroz लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है. इसका लुक और डिजाइन एकदम नया है. 3D ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलैम्प्स और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. सेफ्टी पर ज्यादा फोकस दिया है.

Tata Altroz Launch Image Credit: Money9live

Tata Altroz Facelift: टाटा मोटर्स ने 2025 की Tata Altroz फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये रखी गई है. ये Altroz का पहला बड़ा अपडेट है, जिसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. इसकी बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू होगी. नए मॉडल का डिजाइन एकदम नया है, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है और एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी हैं. इसका मुकाबला अब सीधे Maruti Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 से होगा.

लुक और डिज़ाइन

नई Altroz का बाहरी लुक पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. इसका फ्रंट एक नए 8-लैंप सेटअप के साथ आता है जो 2018 के 45X कॉन्सेप्ट से प्रेरित है. इसमें नया 3D ग्रिल और स्प्लिट LED हेडलैम्प्स हैं, जिनमें स्टाइलिश DRLs शामिल हैं. सेगमेंट में पहली बार सामने वाले दरवाजों में फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं, जो इसकी प्रीमियम लुक और एयरोडायनामिक डिजाइन को और निखारते हैं. इसके अलावा, दरवाजे पूरे 90 डिग्री तक खुलते हैं, जिससे गाड़ी में बैठना और उतरना बेहद आसान हो जाता है.

रियर लुक बदला

पीछे से भी कार का डिजाइन बदल गया है. इसमें इंफिनिटी कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और नया बंपर है, जिससे गाड़ी और शार्प और प्रीमियम लगती है. नए अलॉय व्हील्स इलेक्ट्रिक कार डिजाइन जैसे हैं, जिससे इसकी प्रोफाइल और भी मॉडर्न लगती है.

अंदर का लुक प्रीमियम

Altroz का इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम लगता है. इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, नई टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें Tata का लोगो चमकता है और अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है. आगे की सीटें वेंटिलेटेड हैं और एक 10.2 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है.

कार के 5 वेरिएंट

  • Smart
  • Pure
  • Creative
  • Accomplished S
  • Accomplished+ S

और इसके पाँच कलर ऑप्शन हैं: ड्यून ग्लो, एंबर ग्लो, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू और प्रिस्टीन व्हाइट.

Tata का कम्फर्ट पर फोकस

Altroz में अब Executive Lounge सीट्स दी गई हैं, जिनमें थाई सपोर्ट अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है. हेडरूम और हिपरूम भी ज्यादा दिया गया है. फ्रंट में 990mm और रियर में 957mm हेडरूम, वहीं हिपरूम फ्रंट में 1318mm और रियर में 1281mm है. बूट स्पेस 345 लीटर है और CNG वेरिएंट में ये 210 लीटर होता है.

इंजन और ट्रांसमिशन

Altroz में पहले की तरह ही कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन अब एक नया गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है. इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (88bhp, 115Nm), 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (118bhp, 170Nm) जो Racer एडिशन में आता है, 1.5 लीटर डीजल (89bhp, 200Nm) और एक 1.2 लीटर CNG वेरिएंट शामिल है. गियरबॉक्स के ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, नया 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) शामिल है. यह इस सेगमेंट की इकलौती गाड़ी है जो तीनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देती है.

फीचर्स

Altroz में फ्रंट और रियर में 65W फास्ट चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर से सेफ्टी और विजिबिलिटी बेहतर होती है. इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, चार वॉइस असिस्टेंट, एक्सप्रेस कूल फंक्शन और Tata की iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स के साथ) भी शामिल हैं.

Altroz की सेफ्टी

इस गाड़ी को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ESP और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट्स में 360 डिग्री HD कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और SOS कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.