ढीली चेन से खराब हो सकता है चेन-स्प्रोकेट, बाइक राइडर्स के लिए मस्ट-नो टिप्स
बाइक चालकों को अक्सर चेन-स्प्रोकेट के जल्दी खराब होने की समस्या होती है. चेन-स्प्रोकेट कब बदलना चाहिए, इसके खराब होने के संकेत क्या हैं और कौन-से ब्रांड भरोसेमंद हैं, यह जानना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, कीमत और मेंटेनेंस से जुड़ी जरूरी टिप्स भी जानना जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक का परफॉर्मेंस बेहतर बना रहे और स्पेयर पार्ट्स लंबे समय तक चलें, तो इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

Bike Chain Care: बाइक चालकों की एक बड़ी समस्या चेन-स्प्रोकेट के खराब होने की होती है. चालकों को लगता है कि उन्होंने तो हाल ही में अपना चेन-स्प्रोकेट बदला था, फिर इतनी जल्दी यह क्यों खराब हो गया? अगर आप बाइक चलाते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए भी है. आइए जानते हैं कि लोगों के चेन-स्प्रोकेट क्यों खराब हो जाते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.
क्यों खराब होता है चेन-स्प्रोकेट
अगर आपकी बाइक की चेन ढीली है और आप इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो यह चेन-स्प्रोकेट के खराब होने की एक बड़ी वजह बन सकती है. जब चेन ढीली होती है तो वह चेन-स्प्रोकेट में बने दांतों से बार-बार टकराती है और इससे उसके दांत टूटने लगते हैं. फिर जब आप गियर बदलते हैं तो चेन से आवाज आने लगती है.
चेन में lubricant नहीं डलवाने से चेन और स्प्रोकेट के बीच घर्षण होता है और इससे भी स्प्रोकेट में बने दांत टूट सकते हैं. इसके बाद आपको स्प्रोकेट बदलवाना पड़ता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका चेन-स्प्रोकेट सही-सलामत रहे और लंबे समय तक चले, तो इन दो बातों का जरूर ध्यान रखें.
कैसे पता करें कि चेन-स्प्रोकेट खराब हो गया है
अगर आपका चेन-स्प्रोकेट खराब हो गया है तो चेन से खट-खट की आवाज आएगी. यह आवाज गियर बदलने के दौरान ज्यादा सुनाई देगी. स्प्रोकेट के दांत पतले हो जाते हैं. जब दांत पतले हो जाएं और चेन में लचक खत्म हो जाए, तो समझ लीजिए कि आपको चेन और स्प्रोकेट दोनों बदलवाने होंगे.
यह भी पढ़ें: टोयोटा RAV4 का नया अवतार, अब नो मोर पेट्रोल, सिर्फ हाइब्रिड और PHEV का मिलेगा ऑप्शन
मुख्य चेन-स्प्रोकेट निर्माता
भारत में कुछ कंपनियां हैं जो गाड़ियों के पार्ट्स जैसे चेन-स्प्रोकेट बनाती हैं. ये हैं इसके प्रमुख निर्माता:
- Hind Gear Industries
- Asar Engineering
- Anant Engineering
- Rolcon Engineering
- Taper Pulley
चेन-स्प्रोकेट की उम्र और कीमत
एक बार चेन-स्प्रोकेट बदलने के बाद कम से कम 30,000 किमी तक गाड़ी चलती है. अगर आप इससे कम चला पा रहे हैं तो गाड़ी चलाने के तरीके में बदलाव करें और चेन-स्प्रोकेट लगवाते समय इसके ब्रांड का ध्यान जरूर रखें. भारत में चेन-स्प्रोकेट की कीमत 200 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक होती है. इसकी कीमत आपकी बाइक और ब्रांड के अनुसार तय होती है.
Latest Stories

टोयोटा RAV4 का नया अवतार, अब नो मोर पेट्रोल, सिर्फ हाइब्रिड और PHEV का मिलेगा ऑप्शन

हरियाणा में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने रखी नए प्लांट की नींव, निवेश के साथ बढ़ेगा रोजगार का मौका

आपकी कार कैसे देगी जोरदार माइलेज? अपनाएं ये टिप्स…फिर देखें कमाल
