Gold Price: सोने के भाव में निखार जारी, चांदी फिर से हुई लखटकिया; क्या फिर आने वाली है बड़ी रैली?

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर से दुनियाभर के निवेशक गोल्ड जैसे सेफ एसेट्स में निवेश बढ़ रहे हैं. गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा चांदी के भाव में 2,040 रुपये का जोरदार उछाल आया है.

सोना हुआ महंगा Image Credit: money9live

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 200 रुपये की तेजी रही. सोने का भाव अब बढ़कर 98,650 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया है. वहीं, चांदी के दाम में भी गुरुवार को जोरदार उछाल आया है. चांदी का भाव फिर से एक लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार को चांदी के भाव में 2,040 रुपये का इजाफा हुआ. इस तरह चांदी का भाव 1,01,200 रुपये प्रति किलो हो गया है.

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक स्थानीय मांग में बढ़ोतरी, वैश्विक रुझान और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के चलते सोने-चांदी के भाव में वृद्धि देखने को मिली है. इसके अलावा मूडीज की तरफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की क्रेडिट रेटिंग घटाने की वजह से भी सोने की कीमतों में नया अपसाइड ट्रेंड दिख रहा है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 22 रुपये तेजी के साथ 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले बुधवार को सोने के भाव में 1,910 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद भाव 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिरता को लेकर उभरी नई चिंताओं के बाद सोने की कीमतों में तेजी जारी है. खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित बजट में बड़ी टैक्स कटौती शामिल है, जिससे अमेरिका के राष्ट्रीय ऋण में 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी का अनुमान है. मेहता का कहना है कि इससे वित्तीय अस्थिरता की आशंका बढ़ गई है और अमेरिकी सरकारी बॉन्ड में भरोसा कमजोर हुआ है.

क्या फिर आएगी बड़ी रैली?

वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कमजोर डॉलर और मौजूदा वैश्विक राजनीतिक अनिश्चितताओं ने सोने में निवेश को बढ़ावा दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच नए सिरे से तनाव के बीच सोने की मांग बढ़ रही है. इसी तरह कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च के एवीपी कायनात चैनवाला के मुताबिक अमेरिका और ब्रिटेन सहित प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से अस्थिरता के संकेत मिल रहे हैं, जिससे सोने में खरीदारी का ट्रेंड बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले धड़ाम हुआ रुपया, 37 पैसे की कमजोरी के साथ 85.96 पर हुआ बंद