Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले धड़ाम हुआ रुपया, 37 पैसे की कमजोरी के साथ 85.96 पर हुआ बंद
भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे गिरकर 85.96 पर बंद हुआ. आयातकों की तरफ से महीने के आखिर में भुगतान के लिए डॉलर की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने से रुपये पर दबाव बढ़ गया है.

Rupee vs Dollar: भारतीय रुपये में लगातार कमजोरी का दौर बना हुआ है. गुरुवार 22 मई को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की कमजोरी के साथ 85.96 के स्तर पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक रुपये में कमजोरी के रुख के पीछे कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और अमेरिकी बांड की बढ़ती यील्ड अहम कारण हैं. वहीं, गुरुवार की गिरावट में बड़ा योगदान आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ना है. इसके साथ ही फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि रुपये और डॉलर की बॉन्ड यील्ड में फासला कम हो रहा है, जिसके चलते भी निवेशक रुपये में कम रुचि ले रहे हैं.
कैसा रहा रुपये का कारोबार?
कारोबारियों का कहना है कि पश्चिम एशिया में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज पर गुरुवार को रुपया 85.59 पर ओपन हुआ. इसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन के 85.58 के इंट्रा डे हाई और 86.11 इंट्रा डे लो के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 85.96 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को रुपया 85.59 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले तीन दिन के भीतर डॉलर के मुकाबले रुपये में 54 पैसे की कमजोरी आ चुकी है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपया लगातार तीसरे सत्र में कमजोर हुआ है, जिसका कारण आयातकों की डॉलर के प्रति रुचि और एक महत्वपूर्ण तकनीकी स्तर के टूटने के बाद शॉर्ट पोजीशन की निकासी है. परमार ने आगे कहा कि जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के साथ-साथ जापानी येन से जुड़े ट्रेड ने भी रुपये पर दबाव डाला है. परमार का कहना है कि आज के सत्र में स्पॉट USD-INR रेट 100-डेज सिंपल मूविंग एवरेज वापस आ गई है.यहां से रुपये डॉलर के मुकाबले 86.11 तक खिसकता है, तो अगला स्तर 86.30 से 86.45 के बीच का होगा.
Latest Stories

अडानी ग्रुप का EBITDA रिकॉर्ड 90,000 करोड़ के स्तर पर पहुंचा, कर्ज चुकाने के लिए भी उपलब्ध है नकदी

Ola-Rapido पर मंडराया खतरा! सरकार ने शुरू की जांच; ‘पहले टिप दो’ पर लगेगी लगाम

HAL के पास कितना है पैसा, जिससे तैयार कर रहा हाईटेक हथियार, चीन-पाक के अभी से छूटे पसीने
