इंडसइंड बैंक और नेस्ले सेंसेक्स से बाहर, BEL और ट्रेंट को मिली एंट्री; BSE के पांच इंडेक्स में हुआ उलटफेर
देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE ने अपने पांच बड़े इंडेक्स में उलटफेर किया है. भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स से दो स्टॉक्स को बाहर कर दिया गया है. बाहर होने वाले स्टॉक्स में इंडसइंड बैंक और नेस्ले शामिल हैं.

BSE ने गुरुवार 22 मई को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सहित पांच इंडेक्स में उलटफेर किया है. सेंसेक्स से इंडसइंड बैंक और नेस्ले को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इनकी जगह ट्रेंट और BEL को सेंसेक्स में एंट्री मिली है. BSE की तरफ से हर छह महीने में इंडेक्स को रिकंस्टीट्यूट किया जाता है. हालांकि, सेबी से मिले निर्देशों के मुताबिक यह बदलाव तुरंत प्रभाव से किया गया है. इंडेक्स में किया गया रिकंस्टीट्यूशन शुक्रवार 23 मई से लागू कर हो जाएगा.
सेंसेक्स में क्या बदलाव हुआ?
BSE की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स और सहित पांच इंडेक्स के रिकंस्टीट्यूशन की जानकारी देते हुए बताया कि सेंसेक्स में टाटा समूह के स्वामित्व वाली ट्रेंट एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया की जगह लेगी. वहीं, सरकारी कंपनी BEL यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इंडसइंड बैंक की जगह लेगी.
क्यों बाहर हुई नेस्ले और इंडसइंड
नेस्ले इंडिया का इंडेक्स से बाहर जाने के पीछे कंपनी के स्टॉक का लगातार खराब प्रदर्शन है. पिछले एक साल में FMCG स्टॉक की कीमत में लगभग 5% की गिरावट देखी गई है. वहीं, इस दौरान ट्रेंट ने 15% का रिटर्न दिया है. इसी तरह इंडसइंड बैंक के शेयर प्राइस में एक साल की अवधि में 44.23 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि BEL ने इस दौरान 35.23 फीसदी का रिटर्न दिया है.
BSE 100 में भी हुआ बदलाव
सेंसेक्स के अलावा BSE 100 में तीन स्टॉक जुड़े हैं. इनमें डिक्सन टेक्नोलॉजी, कोफॉर्ज और इंडस टावर शामिल हैं, जबकि भारत फोर्ज, डाबर इंडिय और सीमेंस को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है.
BSE Sensex 50 में हुई उठापटक
बजट एयरलाइन इंडिगो का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन BSE Sensex 50 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेगी, जबकि श्रीराम फाइनेंस हीरो मोटोकॉर्प की जगह लेगी.
BSE Sensex Next 50 में ये बदलाव
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स 23 जून को इस इंडेक्स में शामिल होंगे, वहीं इंडिगो, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस इससे बाहर हो जाएंगे. इसके अलावा BSE Bankex में भी बदलाव हुआ है. यहां कैनरा बैंक बाहर हुआ, जिसकी जगह IDFC First Bank को मिली है.
Latest Stories

TRAIL ने एक लाख को कैसे बना दिया 1.6 करोड़, 2020 तक जूझ रही थी कंपनी; फिर ऐसे बदल गई किस्मत

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़, ONGC और M&M टूटे

Bajaj Auto का बड़ा दांव, 7765 करोड़ की डील से हाथ आएगा KTM का कंट्रोल
