PNB ने दिखाई कमाई की ताकत, चौथी तिमाही में 52% मुनाफा बढ़ा, FY26 में 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
एक बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिन्होंने बाजार में हलचल मचा दी है. बैंक की आय, मुनाफा और भविष्य की योजनाएं निवेशकों के लिए कई संकेत छोड़ गई हैं. इन आंकड़ों में छिपे संदेश को समझना बेहद जरूरी है.
PNB Q4 Result: देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,567 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह मुनाफा बीते वर्ष की समान तिमाही के 3,010 करोड़ रुपये के मुकाबले 52 फीसदी ज्यादा है. बैंक की यह बढ़त मजबूत कारोबारी वृद्धि, डूबे कर्जों की वसूली और बेहतर ट्रेजरी इनकम की बदौलत आई है.
मजबूत मुनाफे की वजहें
बैंक की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 36,705 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 32,361 करोड़ रुपये थी. इंटरेस्ट इनकम भी बढ़कर 31,989 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 28,113 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10,757 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल 10,363 करोड़ रुपये थी. बैंक के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने मीडिया को बताया कि मुनाफे में इस इजाफे का श्रेय बुनियादी कारोबार में बढ़त, पुराने डूबे कर्ज की वसूली और ट्रेजरी से हुई आय को जाता है.
कर्ज-डिपॉजिट में जोरदार बढ़ोतरी
बैंक का कुल कारोबार (डिपॉजिट और कर्ज मिलाकर) 14 फीसदी की बढ़त के साथ 26.83 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. FY25 में तकनीकी रूप से लिखे गए खातों से 4,926 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जबकि ट्रेजरी इनकम 1,157 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,314 करोड़ रुपये हो गई.
बैंक के निदेशक मंडल ने FY26 में 8,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव पास किया है. इसमें से 4,000 करोड़ रुपये एडिशनल टियर-I बॉन्ड और बाकी टियर-II बॉन्ड के जरिए जुटाए जाएंगे.
क्या है ग्रोथ प्लान?
PNB इस वित्त वर्ष में 200 नई शाखाएं खोलने और 3,000 नए कर्मचारी भर्ती करने की योजना बना रहा है. बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 17.01 फीसदी तक पहुंच गया है, जिससे नए इक्विटी फंड की जरूरत नहीं दिखती.
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की इस कंपनी को यूपी से मिला बड़ा ऑर्डर, बिजली सप्लाई का हुआ एग्रीमेंट, फोकस में रहेंगे शेयर
मार्च 2025 के अंत तक बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 3.95% और नेट एनपीए 0.40% पर आ गया, जो मार्च 2024 में क्रमश: 5.73% और 0.73% था. बीते 5 महीनों में पीएनबी का हाल कुछ यूं रहा:
- FY25 में PNB का कुल लाभ 16,630 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वर्ष के 8,245 करोड़ रुपये से दोगुना है.
- बैंक की कुल आय 1,38,070 करोड़ रुपये रही.
- इसके साथ ही बोर्ड ने 2.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है.