प्रॉफिट घटा, पर निवेशकों को मिलेगा मुनाफा, ऑटोमेशन सेक्टर की यह कंपनी बांट रही डिविडेंड; जानें पूरी डिटेल्स
इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी ABB इंडिया ने Q1 FY2025-26 के नतीजे जारी किए. कंपनी का राजस्व 3,175 करोड़ रुपये (12 फीसदी बढ़ोतरी) रहा, लेकिन नेट प्रॉफिट 20 फीसदी गिरकर 352 करोड़ रुपये रहा. 10,064 करोड़ के मजबूत ऑर्डर बैकलॉग के बावजूद, विदेशी मुद्रा उतार-चढ़ाव और बढ़े खर्चों ने मुनाफे पर दबाव डाला. कंपनी ने शेयरधारकों को 9.77 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की.
Financial Result of 1st Quarter of ABB India: इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन सेक्टर की कंपनी ABB इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, एबीबी इंडिया के पास 30 जून, 2025 तक 10,064 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बैकलॉग बना हुआ है, जो पिछले वर्ष के 9,517 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 9.77 रुपये का डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.
रेवेन्यू में बढ़ोतरी, लेकिन मुनाफे में कमी
कंपनी ने बताया कि पिछले वर्ष (कैलेंडर ईयर 2025) की समान तिमाही में उसका राजस्व 2,831 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष बढ़कर 3,175 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, नेट प्रॉफिट 20 फीसदी घटकर 352 करोड़ रुपये रह गया है. कैलेंडर ईयर 2025 में कंपनी का कुल खर्च 2,323 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष बढ़कर 2,801 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: NSDL के लगातार लुढ़कते GMP को फिर मिली रॉकेट सी रफ्तार, जानें लिस्टिंग पर मुनाफे का क्या है संकेत
मुनाफे में गिरावट का कारण
एबीबी इंडिया के कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक, संजीव शर्मा ने कहा, मजबूत रेवेन्यू और बकाया राशि में बढ़ोतरी के साथ, हमने दूसरी तिमाही और वर्ष की पहली छमाही में एक स्थिर प्रदर्शन किया है. हालांकि, तिमाही के दौरान विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और एकमुश्त नुकसान के कारण मुनाफे पर असर पड़ा है. फिर भी, हमने लगातार 11वीं तिमाही में दोहरे अंकों में PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) मार्जिन हासिल किया है.
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन
ये हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
पैरामीटर | मूल्य |
---|---|
बाजार पूंजी (Market Cap) | ₹1,14,376 करोड़ |
P/E अनुपात (TTM) | 60.61 |
P/B अनुपात | 16.17 |
इंडस्ट्री P/E | 70.38 |
ऋण-इक्विटी अनुपात (Debt to Equity) | 0.01 |
ROE (शुद्ध लाभ पर इक्विटी प्रतिफल) | 24.95% |
EPS (TTM) (प्रति शेयर आय) | 89.05 |
लाभांश उपज (Dividend Yield) | 0.82% |
बुक वैल्यू | 333.89 |
फेस वैल्यू (Face Value) | 2 |
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप की यह कंपनी नॉर्थ ईस्ट में लगाने जा रही बड़ा दांव, खोलेगी 634 कमरों का 6 होटल; शेयरों पर रखें नजर