
Punjab Budget 2025: क्या इस बजट से बदल जाएगा पंजाब?
देश में हर साल वित्त मंत्री आम बजट पेश करती हैं. उससे देश की आर्थिक मजबूती और आगे की तैयारी मालूम चलती है. उसी तर्ज पर भारत के हर राज्य में राज्य स्तर के बजट को भी पेश किया जाता है. पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 2025-26 का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री चीमा ने 2,36,080 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने कमजोर अर्थव्यवस्था वाले पंजाब को मजबूती की ओर ले जाने का ऐतिहासिक काम किया है. इस साल पंजाब की GSDP 9 फीसदी बढ़कर 8.09 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वहीं अगले वित्त वर्ष तक इस ग्रोथ का अनुमान 10 फीसदी तक होने का है. अब सवाल उठता है कि यह बजट पंजाब के चित्र को कितना संवारेगा. इससे जुड़ी तमाम बातों को जानने के लिए आपको यह पूरी वीडियो देखनी होगी.
More Videos

Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

आंगनवाड़ी वर्कर्स की वेतन बढ़ाने की मांग, सरकार ने अपनाया ये रूख, Anil Ambani Fraud Case

RBI challenge to curb Rupee fall: सरकार, RBI दोनों की आफत बढ़ी!
