97 करोड़ की जब्ती, 6600 करोड़ की ठगी और अब बंद हुआ रेस्टोरेंट; यूं खत्म हो रहा शिल्पा शेट्टी- राज कुंद्रा का साम्राज्य

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. कभी लग्जरी लाइफ और सफल बिजनेस से चर्चा में रहने वाला यह परिवार अब अलग वजहों से खबरों में है. हाल के घटनाक्रम ने इनके भविष्य को लेकर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा Image Credit: Yogen Shah/TIT Group via Getty Images

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले कुछ समय से लगातार कानूनी और आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे हैं. कभी आलीशान बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाला यह कपल आज गंभीर विवादों और जांच एजेंसियों के घेरे में है. हाल की घटनाएं यह साफ संकेत देती हैं कि दंपत्ति की आर्थिक स्थिति पर बड़ा असर पड़ा है.

ईडी की बड़ी कार्रवाई

अप्रैल 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा की लगभग 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. इनमें शिल्पा शेट्टी के नाम जुहू का फ्लैट, पुणे का बंगला और राज कुंद्रा के इक्विटी शेयर्स शामिल हैं. यह कार्रवाई 6,600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पॉन्जी घोटाले से जुड़ी है. आरोप है कि कुंद्रा को 285 बिटकॉइन मिले थे, जिनकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

नए धोखाधड़ी के आरोप

सितंबर 2025 में दंपत्ति पर एक और गाज गिरी. मुंबई पुलिस ने उनकी बंद हो चुकी कंपनी Best Deal TV Pvt Ltd से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी केस में लुकआउट नोटिस जारी किया. कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि 2015 से 2023 के बीच उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. शिल्पा शेट्टी ने 2016 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था, जबकि 2017 में इसके खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू हुई.

इसी दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट बेस्टियन बांद्रा को बंद करने की घोषणा की. हालांकि उन्होंने कहा कि यह कदम “नवीकरण और स्थानांतरण” के लिए है, लेकिन यह फैसला 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के ठीक बाद आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2024 में इस ब्रांड ने 127 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था.

लगातार कानूनी परेशानियां

राज कुंद्रा का नाम पहले भी विवादों में रहा है. 2021 में उन्हें पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था और 2013 में IPL बेटिंग स्कैंडल के वजह से उन्हें राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी छोड़नी पड़ी थी.

आर्थिक स्थिति पर असर

कुछ साल पहले तक राज कुंद्रा की नेटवर्थ लगभग 2,800 करोड़ रुपये आंकी जाती थी और शिल्पा शेट्टी की संपत्ति 134 से 150 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती थी. लेकिन ED की जब्ती, धोखाधड़ी के केस और कारोबार पर पड़े असर से साफ है कि अब यह परिवार आर्थिक दबाव झेल रहा है.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने इन सभी आरोपों को आधारहीन बताया था.