PNB ने इस राज्य के साथ किया ₹21000 करोड़ का MOU साइन, 2000 महिला उद्यमियों को दिए लोन सेंक्शन लेटर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने राजस्थान सरकार के साथ 21,000 करोड़ रुपये के वित्तीय सहयोग हेतु एमओयू साइन किया है. यह कदम राज्य की महत्वाकांक्षी 'राइजिंग राजस्थान' पहल को गति देगा. इस दौरान पीएनबी प्रमुख अशोक चंद्र ने 3,000 स्वयं सहायता समूह सदस्यों की उपस्थिति में 2,000 महिला उद्यमियों को लोन स्वीकृति पत्र दिया है.
PNB Rajasthan MOU: देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शनिवार को राजस्थान सरकार के साथ 21,000 करोड़ रुपये की एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता राज्य की महत्वाकांक्षी ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति प्रदान करना है. इस समझौते पर पीएनबी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अशोक चंद्र ने हस्ताक्षर किया .
इस दौरान चंद्र ने कहा, “पीएनबी को राजस्थान की महत्वाकांक्षी विकास यात्रा में भागीदार बनने की खुशी है. बैंक की व्यापक उपस्थिति और डिजिटल क्षमताएं राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेंगी.”
महिला उद्यमियों को 2000 लोन सेंक्शन लेटर का वितरण
अपने जयपुर दौरे के दौरान, पीएनबी प्रमुख ने 3,000 स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों की उपस्थिति वाले एक लोन वितरण समारोह में महिला उद्यमियों को 2,000 लोन स्वीकृति पत्र दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था.
इस दौरान चंद्र ने एमएसएमई यूनिट से पीएनबी के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने और सरकारी योजनाओं तक आसानी से पहुंचने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: 5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम
‘राइजिंग राजस्थान’ पहल के लिए महत्वपूर्ण कदम
यह एमओयू राजस्थान सरकार की ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो राज्य में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर केंद्रित है. इस समझौते से राज्य में निवेश के माहौल को और बल मिलने की उम्मीद है.
साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को वित्तीय सहायता मिल सकेगी. पीएनबी की यह पहल न केवल राज्य के आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी.