रिलायंस ने लॉन्च किया ‘Spinner’, 10 रुपये में मिलेगा नया स्पोर्ट्स ड्रिंक
गर्मी के मौसम में जब हर कोई ठंडे और एनर्जेटिक ड्रिंक्स की तलाश में होता है, रिलायंस न् मार्केट में अपना स्पोर्ट्स ड्रिंक उतारा है जो बड़ी कंपनियों के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है! जानिए पूरी खबर...

Reliance Sports Drink Spinner: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने सोमवार को अपने नए स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘Spinner’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन इस ड्रिंक के सह-निर्माता है. खास बात यह है कि इस ड्रिंक की कीमत महज 10 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक, Spinner अगले तीन वर्षों में भारत में 1 अरब डॉलर तक का स्पोर्ट्स बेवरेज मार्केट तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.
Spinner स्पोर्ट्स ड्रिंक को देशभर में लोकप्रिय बनाने के लिए आईपीएल की प्रमुख टीमें – लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के साथ साझेदारी की गई है. इन टीमों के सहयोग से RCPL उपभोक्ताओं के बीच उत्पाद की जागरूकता बढ़ाने और ब्रांड की पहुंच को मजबूत करने का प्रयास करेगा.
तीन फ्लेवर में उपलब्ध होगा Spinner
Spinner को उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए तीन अलग-अलग फ्लेवर – नींबू (Lemon), संतरा (Orange) और नाइट्रो ब्लू (Nitro Blue) में पेश किया गया है.‘स्पिनर’ के सह-निर्माता और क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा, “मैं इस रोमांचक पहल का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. एक खिलाड़ी के रूप में मैं जानता हूं कि हाइड्रेशन कितना जरूरी है खासकर खेलते समय या सफर के दौरान. Spinner हर भारतीय को सक्रिय और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करेगा.”
इस लॉन्च की टाइमिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि देश के कई हिस्सों, खासकर उत्तरी भारत में तापमान सामान्य से 6-8 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बाजार में कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, एयर कंडीशनर और कूलिंग टैल्क जैसे प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. रिलायंस ने इस बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए अपने नए स्पोर्ट्स ड्रिंक को लॉन्च किया है.
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुथैया मुरलीधरन की कंपनी Muttiah Beverages के साथ एक मौजूदा अनुबंध पैकेजिंग साझेदारी है, जिसके तहत Campa ब्रांड के कैन प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. अब Spinner स्पोर्ट्स ड्रिंक को भी मुरलीधरन की कंपनी के मैसूर स्थित संयंत्र में तैयार किया जा रहा है.
स्पोर्ट्स बेवरेज मार्केट में Coca-Cola और PepsiCo को मिलेगी कड़ी टक्कर
Spinner की लॉन्चिंग से भारतीय स्पोर्ट्स ड्रिंक बाजार में Coca-Cola और PepsiCo को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. Coca-Cola ने तीन साल पहले अपने घरेलू ब्रांड Limca Sportz के जरिए इस सेगमेंट में कदम रखा था और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. वहीं, PepsiCo का Gatorade स्पोर्ट्स ड्रिंक 500ml बोतल के लिए 50 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 2022 में Campa Cola ब्रांड का अधिग्रहण किया था और 2023-24 में इसे दोबारा लॉन्च किया. सिर्फ एक साल में Campa Cola ने 400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कलेक्ट किया और वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. Campa ने कई राज्यों में 10% से अधिक बाजार हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें: किसके पास है Ajax Engineering की कमान जिसका IPO बटोर रहा सुर्खियां, जानें क्या करती है कंपनी
भारतीय स्पोर्ट्स ड्रिंक बाजार का विस्तार
वर्तमान में भारत का हाइड्रेशन मार्केट सालाना लगभग 1 अरब डॉलर का है, लेकिन यह मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित है. Mordor Intelligence की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्पोर्ट्स ड्रिंक बाजार 2025-2030 के दौरान 6.35% CAGR की दर से बढ़ते हुए 2030 तक 103.6 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. उपभोक्ताओं में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और लाइफस्टाइल में बदलाव इस वृद्धि के प्रमुख कारक होंगे.
Latest Stories

सोने में आएगी बड़ी गिरावट! ये दिग्गज बोला- 365 दिन में 22000 रुपये हो जाएगा सस्ता, जानें आज क्या है रेट

TATA और अशोक लेलैंड को टक्कर देगी महिंद्रा, 555 करोड़ में खरीदेगी SML इसुजु की 58.96 फीसदी हिस्सेदारी

बंद हो रही है Zomato? CEO दीपिंदर गोयल ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्या है सच
