किसके पास है Ajax Engineering की कमान जिसका IPO बटोर रहा सुर्खियां, जानें क्या करती है कंपनी
कंक्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 फरवरी 2025 से खुल चुका है. कंपनी का कारोबार देश समेत विदेशों में भी फैला हुआ है. तो कौन है इस कंपनी के कर्ताधर्ता और कैसा है इसका वित्तीय रिकॉर्ड यहां करें चेक.

Ajax Engineering: कंक्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग इन-दिनों अपने IPO को लेकर चर्चा में है. ये सब्सक्रिप्शन के लिए 10 फरवरी से खुल गया है, जिसमें 12 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. 1992 में स्थापित ये कंपनी न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा कायम कर रही है. तो कौन है इस कंपनी के कर्ताधर्ता और कहां तक फैला है कारोबार, जानें पूरी डिटेल.
कैसे हुई थी शुरुआत?
AJAX इंजीनियरिंग की स्थापना 1992 में हुई थी. कंपनी ने लोडिंग कंक्रीट मिक्सर का पहले निर्माण शुरू किया था, आज ये अपनी इंडस्ट्री का प्रमुख लीडर बन गया है. ये कंक्रीटिंग इंडस्ट्री में 360 डिग्री सॉल्यूशन देने वाली एक प्रमुख कंपनी बन चुकी है. ये लोडिंग मिक्सर, कंक्रीट बैचिंग प्लांट्स, ट्रांजिट मिक्सर, स्टैटिनरी पंप्स, बूम पंप्स, और स्लिप-फॉर्म पेवर्स जैसे तमाम प्रोडक्टों की पूरी रेंज मुहैया कराती है.
कौन है कंपनी के डायरेक्टर?
कृष्णस्वामी विजय कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक यानी डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. उन्होंने इंडियन टेक्नोलॉजी संस्थान, मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह कंपनी के गठन के समय से ही इससे जुड़े हुए हैं. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में उनके पास 41 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह ट्रैक्टर्स इंजीनियर लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड से जुड़े थे.
बोर्ड मेंबर्स में और कौन है शामिल?
कृष्णस्वामी विजय के अलावा कंपनी के बोर्ड में कई और सदस्य भी शामिल हैं. इसी में एक नाम शुभब्रत साहा का भी है. वह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से विज्ञान (इंजीनियरिंग) में स्नातक की डिग्री हासिल की है. साथ ही बॉम्बे विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर डिग्री की है. मैन्यूफैक्चरिेंग क्षेत्र में उनके पास 23 वर्षों का अनुभव है. इसके अलावा जैकब जितेन जाॅन कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर, पारिन नलिन मेहता, नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, राजन वाधेरा, इंडीपेंडेंट डायरेक्टर, जयश्री सतगोपन, इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं. कुछ दूसरे सदस्य भी बोर्ड का हिस्सा हैं.
विदेशों में भी फैला है कारोबार
Ajax Engineering के देशभर में 30 से अधिक डीलर और 100 से ज्यादा टचपॉइंट्स हैं, जिससे ग्राहकों को कंपनी समय पर सर्विसेज देती है. कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कदम रखा है. इसका कारोबार बांगलादेश, श्रीलंका, म्यांमार, मोजाम्बिक, फिलीपींस, केन्या, ट्यूनीशिया, UAE, वियतनाम, कंबोडिया, ओमान, उगांडा और मिस्र तक में फैली हैं. AJAX के 20,000 से अधिक उपकरणों का इस्तेमाल राष्ट्रीय और राज्य मार्ग, रेलवे, एयरपोर्ट, जल परियोजनाएं, मेट्रो और फ्लाईओवर जैसी बड़ी निर्माण परियोजनाओं आदि में हो रहा है.

कितना है रेवेन्यू?
कंपनी की ओर दाखिल DRHP के मुताबिक कंपनी का साल 2024 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17,414.03 मिलियन रुपये था, जबकि 2023 में ये आंकड़ा 11,511.28 मिलियन था, वहीं 2022 में ये 7,632.89 मिलियन दर्ज किया गया था. सेल्स से हुई कमाई की बात करें तो ये 2024 में 14,825.04 मिलियन थी, 2023 में ये 9,561.68 मिलियन और 2022 में ये 5,911.24 मिलियन थी.
Latest Stories

साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!
