Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ का भारतीय बाजार में नही दिखा असर, सोने-चांदी की कीमत स्थिर, जानें आज के भाव
भारत के खिलाफ ट्रंप टैरिफ के बढ़ाए जाने के बाद से अनिश्चितता का महौल है, लेकिन भारतीय बाजार पर इसका कोई खास फर्क नजर नहीं आया. यही वजह है कि 7 अगस्त को सोने-चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. निवेशक सर्तकता के साथ निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं.

Gold and Silver rate today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नए-नए ऐलान कर दुनिया को चौंकाते रहते हैं. 6 अगस्त को उन्होंने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ बढ़ाकर इसे 50 फीसदी करने का ऐलान किया. इससे आशंका थी कि बाजार प्रभावित होगा. जिससे सोने-चांदी के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन ट्रंप के टैरिफ बम का असर भारतीय बुलियन बाजार पर कुछ खास नहीं पड़ा. 7 अगस्त यानी गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतें लगभर स्थिर दिखीं.
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 12 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 101,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी 16 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 113,671 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने में में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिससे स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,378.68 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई.
रिटेल में मामूली बढ़त
रिटेल पर सोने की कीमत पर नजर डालें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 7 अगस्त को 102760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 6 अगस्त को 102650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी इसमें आज 110 रुपये की मामूली बढ़त देखने को मिली. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के भाव आज तनिष्क में 94200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 6 अगस्त को 94100 रुपये प्रति ग्राम थी. इस लिहाज से गुरुवार को 22 कैरेट सोना महज 100 रुपये महंगा हुआ.
वायदा कारोबार में सोने-चांदी के हाल
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 236 रुपये की तेजी के साथ 1,01,102 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 230 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,274 रुपये प्रति किग्रा दर्ज किया गया था.
Latest Stories

भारत की इकोनॉमी को कितना ‘आतंकित’ करेगा ट्रंप का ‘टैरिफ बम’, क्या वाकई घट सकती है GDP ग्रोथ?

टैरिफ हमले के बीच PM मोदी का बयान ‘हमारे किसानों का हित सर्वोच्च, मुझे पता है कि इसकी व्यक्तिगत कीमत चुकानी पड़ेगी’

छंटनी के बीच TCS ने दी खुशखबरी, 80 फीसदी कर्मचारियों का बढ़ेगी सैलरी; जानें किसे मिलेगा फायदा
