श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर बेचें या होल्ड करें, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, कहा- इतने रुपये पर सेट करें स्टॉप लॉस

Sri Lotus Developers Shares Sell or Hold: श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर NSE पर 178 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए और निवेशकों को पहले ही दिन 18.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. इसके बाद पहले दिन शेयरों ने जोरदार छलांग भी लगाई, जिससे निवेशक अब इस दुविधा में पड़ गए हैं कि इसे होल्ड करें या बेच दें?

श्री लोटस डेवलपर्स शेयर की कीमत. Image Credit: Getty image

Sri Lotus Developers Shares Sell or Hold: श्री लोटस डेवलपर्स के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को मजबूत शुरुआत की और पहले दिन 30 फीसदी बढ़कर 195 रुपये पर बंद हुआ. 792 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक इश्यू (IPO) को 74.10 गुना सब्सक्राइब किया गया था. श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर NSE पर 178 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए और निवेशकों को पहले ही दिन 18.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. जिन निवेशकों को आईपीओ के जरिए इसके शेयर मिले थे, वो अब इस दुविधा में हैं कि इसे बेचकर क्या प्रॉफिट बुकिंग कर ली जाए या फिर अभी और कुछ दिन होल्ड की जाए?

श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 150 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. आवेदन के लिए लॉट साइज़ 100 शेयरों का था.

जमकर सब्सक्राइब हुआ था पब्लिक ऑफर

श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ को तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चले इस इश्यू को 74.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल कैटेगरी को 21.77 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) को 61.82 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को कुल 75.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ में कर्मचारी कोटा भी था, जिसके लिए 21.37 गुना बोलियां प्राप्त हुई थीं.

792 करोड़ के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 140 से 150 प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. यह इश्यू पूरी तरह से 5.28 करोड़ शेयरों की नई बिक्री थी, जिसका अर्थ है कि इस ऑफर से प्राप्त सारी आय कंपनी को मिलेगी.

क्या करती है कंपनी?

श्री लोटस डेवलपर्स एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है जो मुंबई, महाराष्ट्र में रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट में विशेषज्ञता रखती है. अल्ट्रा-लक्जरी और लक्जरी सेगमेंट में रिडेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने के साथ, यह कंपनी मुख्य रूप से शहर के हाई-डिमांड वाले पश्चिमी उपनगरों में काम करती है, जो भारत के सबसे डायनामिक रियल एस्टेट बाजारों में से एक है.

होल्ड करें या बेच दें?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने निवेशकों की इस दुविधा को दूर कर दिया कि शेयर को बेचना है या होल्ड करना है. अंशुल जैन ने कहा कि 184 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 3 से 5 दिन तक होल्ड कर लीजिए. इसके बाद फिर आईपीओ बेस बनने का इंतजार करें. 3 से 5 दिन के बाद प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं.

गुरुवार को श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 200.11 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: NSDL के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने बताया कितने दिन न करें Sell, किस लेवल पर लगाएं स्टॉप लॉस

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.