टैरिफ हमले के बीच PM मोदी का बयान ‘हमारे किसानों का हित सर्वोच्च, मुझे पता है कि इसकी व्यक्तिगत कीमत चुकानी पड़ेगी’
ट्रंप टैरिफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि "हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च है. भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. मुझे पता है कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Modi Reacts to Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने फैसले से पूरी दुनिया को चौंका रहे हैं. 6 अगस्त को उन्होंने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे अब कुल शुल्क 50 फीसदी तक पहुंच गया है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च है. भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. मुझे पता है कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं. भारत इसके लिए तैयार है.
मोदी ने क्यों कि किसानों की बात
अमेरिका का एक विशेष व्यापार वार्ता दल 25 अगस्त को भारत आने वाला है, जो इस मामले को लेकर बातचीत करेगा. ये बातचीत एक ऐसे व्यापार समझौते को लेकर होगी जो काफी समय से अटका हुआ है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने डेयरी और एग्रीकल्चर सेक्टर को उनके लिए खोले. ऐसे में मौजूदा समय में पीएम मोदी के बयान से ये साफ है कि भारत किसी भी कीमत पर अपने किसानों की आजीविका को खतरे में नहीं डालेगा और भारत इस दबाव के सामने झुकने को तैयार नहीं है.
ट्रंप ने भारत पर क्यों बढ़ाया टैरिफ
दरअसल भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही है. अमेरिका कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर समझौता करना चाहता है और दबाव भी बना रहा है, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. अब अमेरिका ने रूस के नाम पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ बढ़ा दिया है. हालांकि यह टैरिफ आदेश के 21 दिन बाद लागू होगा. यानी ट्रंप का नया आदेश 27 अगस्त से प्रभावी होगा. भारत और अमेरिका लंबे समय से ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं. अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया है.
इसे भी पढ़ें- तुम टैरिफ बढ़ाओ, हम आत्मनिर्भरता बढ़ाएंगे, ट्रंप पर आनंद महिंद्रा और हर्ष गोयनका की दो टूक
Latest Stories

ट्रंप की सनक से अमेरिकियों पर भी संकट, 90 साल के हाई पर पहुंचा टैरिफ, हर परिवार पर 2 लाख रुपये का एक्स्ट्रा बोझ

भारत की इकोनॉमी को कितना ‘आतंकित’ करेगा ट्रंप का ‘टैरिफ बम’, क्या वाकई घट सकती है GDP ग्रोथ?

छंटनी के बीच TCS ने दी खुशखबरी, 80 फीसदी कर्मचारियों का बढ़ेगी सैलरी; जानें किसे मिलेगा फायदा
