गाड़ियों पर विज्ञापन चिपका बनाया करोड़ों का साम्राज्य, अब लिस्टिंग के दिन एक झटके में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न
वाहनों पर ब्रांडिंग कर कमाई करने वाली एक अनोखी कंपनी ने अब एक नया मोड़ लिया है. मार्केट में दस्तक देने के साथ ही इसने निवेशकों को भी चौंका दिया है. खबर में जानिए लिस्टिंग के दिन निवेशकों को इससे कितना मुनाफा हुआ.

Cash Ur Drive IPO Listing: वाहनों पर विज्ञापन कर कंपनियों को ब्रांड पहचान दिलाने वाली Cash Ur Drive Marketing Ltd. ने 7 अगस्त को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की. कंपनी का शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 155 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ, जो कि इसके इश्यू प्राइस 130 रुपये से 19.23 फीसदी ज्यादा है. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम करीब 26 फीसदी तक बताया जा रहा था, लिहाजा बाजार का माहौल कमोबेश उम्मीद के मुताबिक ही रहा.
IPO को मिला जोरदार रिस्पॉन्स
कंपनी के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. कुल मिलाकर IPO को 81.94 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) ने सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई- 135.23 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की हिस्सेदारी 76.19 गुना और रिटेल निवेशकों की 62.41 गुना रही.
IPO के जरिए कंपनी ने कुल 44.69 लाख नए शेयर जारी किए और 2.07 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे. जुटाई गई राशि में से करीब 33 करोड़ रुपये कंपनी के टेक्नोलॉजी निवेश, पूंजीगत खर्च और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे.
कंपनी क्या करती है?
Cash Ur Drive Marketing की शुरुआत जुलाई 2009 में हुई थी. कंपनी बाहरी विज्ञापन (Outdoor Advertising) के क्षेत्र में काम करती है और विशेष रूप से वाहनों पर विज्ञापन (Vehicle Wrap Ads) के जरिए ब्रांड प्रमोशन करती है.
इसके जरिए चलती गाड़ियों को मोबाइल बिलबोर्ड में बदला जाता है. कंपनी ट्रांजिट मीडिया, डिजिटल वॉल पेंटिंग, इवेंट्स और EV चार्जिंग स्टेशन जैसे नए क्षेत्रों में भी विज्ञापन समाधान देती है.
यह भी पढ़ें: 2700 करोड़ के IPO की होगी एंट्री, बेंगलुरु की कंपनी 1700 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम, सेबी से हरी झंडी
चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में इसके ऑफिस हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 142.18 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी से अधिक है, जबकि मुनाफा दोगुना होकर 17.68 करोड़ रुपये पहुंच गया.
Latest Stories

Highway Infrastructure IPO में पैसा लगाने के लिए दौड़ पड़े निवेशक, 180 गुना सब्सक्राइब, GMP मचा रहा धमाल

घर-घर में इस्तेमाल होता है इस कंपनी का प्रोडक्ट, UK-USA में फैला साम्राज्य; आज खुला 400 करोड़ का IPO

JSW Cement IPO: लिस्टिंग से पहले GMP धड़ाम, सब्सक्रिप्शन सुस्त, क्या देगा अंबुजा-डालमिया जैसे दिग्गजों को टक्कर
