
Campa के बूते Jio Financial जैसा कमाल दिखाएंगे Mukesh Ambani?
रिलायंस रिटेल के एफएमसीजी डिवीजन Reliance Consumer Products ने बेहद कम वक्त में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. 2022 में लॉन्च हुई यह यूनिट अब 11,500 करोड़ रुपये की सालाना कमाई तक पहुंच गई है, जिससे यह सेक्टर की कई जानी-मानी कंपनियों को पीछे छोड़ चुकी है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप के भीतर इसे अलग कंपनी के रूप में स्पिन-ऑफ करने की तैयारी चल रही है, ठीक वैसे ही जैसे Jio Financial Services को मुख्य कंपनी से अलग किया गया था. Campa Cola और अन्य क्लासिक ब्रांड्स की रीब्रांडिंग के सहारे रिलायंस ने बाजार में अपनी गहरी पकड़ बना ली है. अब ये अटकलें तेज हैं कि क्या मुकेश अंबानी का यह एफएमसीजी दांव भी Jio Financial जैसा ही कमाल दिखाएगा? आने वाले वक्त में निवेशकों और प्रतिस्पर्धियों दोनों की निगाहें इस स्पिन-ऑफ और इसकी संभावित लिस्टिंग पर टिकी रहेंगी.
More Videos

Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

आंगनवाड़ी वर्कर्स की वेतन बढ़ाने की मांग, सरकार ने अपनाया ये रूख, Anil Ambani Fraud Case

RBI challenge to curb Rupee fall: सरकार, RBI दोनों की आफत बढ़ी!
