
Saraswat Co-operative Bank में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का विलय, RBI ने दी मंजूरी
देश का सबसे बड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, Saraswat Co-operative Bank, अब और भी मजबूत हो गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने New India Co-operative Bank (NICB) के इसके साथ विलय (Merger) को मंजूरी दे दी है. यह मर्जर 4 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा. इसके बाद NICB की सभी शाखाएं अब आधिकारिक रूप से Saraswat Bank की शाखाएं बन जाएंगी. यह कदम भारत के को-ऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर में एक अहम बदलाव माना जा रहा है. इससे न सिर्फ Saraswat Bank की पहुंच और ग्राहक आधार बढ़ेगा, बल्कि NICB के खाताधारकों और कर्मचारियों को भी एक स्थिर और बड़े बैंकिंग प्लेटफॉर्म का फायदा मिलेगा. RBI द्वारा दी गई मंजूरी के बाद अब दोनों बैंकों के बीच परिचालन और तकनीकी एकीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. यह विलय ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि उन्हें बेहतर बैंकिंग सेवाएं, ज्यादा शाखाएं और डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. विलय के बाद ग्राहकों को अपने मौजूदा अकाउंट्स और सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी. दोनों बैंकों की टीम मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी तरह सहज हो.
More Videos

Yes Bank Bonds: बेकार नहीं जाएगी इन्वेस्टर्स की पूंजी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने Write-off को लेकर दिया ये फैसला

फ्री UPI पर खतरा? ICICI Bank ने Aggregators से वसूली शुरू की, बदल सकता है पूरा सिस्टम

Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया
