होम, कार और पर्सनल लोन को और सस्ता कर सकता है RBI, SBI ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का दिया सुझाव

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने RBI से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की सिफारिश की है. अगर ऐसा होता है तो होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो सकते हैं. हालांकि कई अर्थशास्त्री मानते हैं कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) इस बार भी यथास्थिति बनाए रख सकती है.

होने वाली है MPC की बैठक. Image Credit: Getty image

SBI Research and RBI Repo Rate: आने वाले समय में होम लोन, कार लोन से लेकर पर्सनल लोन तक सस्ता हो सकता है. इसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 फीसदी) की रेपो रेट कटौती की सिफारिश की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में RBI के लिए “सबसे बेहतर विकल्प” हो सकता है. हालांकि, कई दूसरे विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आगामी बैठक में एक बार फिर यथास्थिति यानी Status Quo बनाए रख सकती है.

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में एमपीसी सोमवार, 29 सितंबर से तीन दिन की बैठक शुरू करेगी और निर्णय बुधवार, 1 अक्टूबर को घोषित होगा. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ रहे हैं और अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है.

अब तक का ब्याज दर का रुख

इस साल फरवरी से अगस्त 2025 के बीच, आरबीआई ने रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट (1 फीसदी) की कटौती तीन चरणों में की थी. यह कदम घटती हुई खुदरा मुद्रास्फीति (CPI आधारित) को देखते हुए उठाया गया था. लेकिन अगस्त की द्विमासिक नीति में आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इंतजार करने का फैसला किया ताकि वैश्विक हालात और अमेरिकी टैरिफ का घरेलू अर्थव्यवस्था पर असर समझा जा सके.

SBI की सिफारिश और तर्क

एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त कटौती का औचित्य है क्योंकि खुदरा महंगाई (CPI) अगले वित्त वर्ष में भी नरम रहने की उम्मीद है. इसको लेकर तमाम विशेषज्ञों के अलग-अलग मत हैं.

क्या है विशेषज्ञों की राय?

ये भी पढ़ें- चांदी छूएगी 170000 का आंकड़ा, सोना पहुंचेगा 1.20 लाख के पार; एक्सपर्ट्स ने गोल्ड-सिल्वर के लिए रखा ये अनुमान

Latest Stories

राजस्थान पुलिस ने 500 करोड़ के स्कैम का किया भंडाफोड़, एक्सिस बैंक के 4 कर्मचारी समेत 6 गिरफ्तार; ऐसे लगाते थे चूना

चांदी छूएगी 170000 का आंकड़ा, सोना पहुंचेगा 1.20 लाख के पार; एक्सपर्ट्स ने गोल्ड-सिल्वर के लिए रखा ये अनुमान

क्या RBI फिर से घटाएगा रेपो रेट? SBI की रिपोर्ट में कहा गया- ‘ब्याज दर में कटौती सबसे बेस्ट ऑप्शन’

Reliance Retail को बड़ी राहत, NCLT ने कंपनी की पूंजी हिस्सेदारी में कमी के खिलाफ खारिज की याचिका

धनतेरस पर खरीदना है सोना, प्योरिटी लेवल और हॉलमार्क जैसी इन 7 golden टिप्स का रखें ध्यान

INDvsPAK: हाथ मिलाएं या न मिलाएं… ‘सिर्फ जीत’ से ही बुझेगी तनाव की सुलगती आग; हाई-वोल्टेज फाइनल के लिए एशिया तैयार