चांदी की ताबड़तोड़ वापसी, 1 दिन में 12000 रुपये चढ़ी, जानें कौन-से फैक्‍टर्स रहें गेमचेंजर

मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में 29 दिसंबर को चांदी में भले ही जोरदार गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन 30 दिसंबर को इसने शानदार वापसी की. ये एक ही दिन में 12000 रुपये से ज्‍यादा चढ़ गई. तो किन वजहाें से चांदी दोबारा हुई महंगी, कहां पहुंचे भाव, यहां करें चेक.

silver price jumps Image Credit: money9 live AI image

Silver Price Jumps: पिछले ट्रेड में चांदी में ताबड़तोड़ बिकवाली देखने को मिली. जिसके चलते 29 दिसंबर को MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमतें एक घंटे में करीब 21,000 रुपये टूटकर 2,33,120 रुपये प्रति किलो के इंट्राडे लो तक पहुंच गई थी. मगर 30 दिसंबर, 2025 को चांदी ने ताबड़तोड़ वापसी की और एक दिन में ही 12000 रुपये से ज्‍यादा चढ़ गई.

MCX पर मंगलवार को चांदी 12159 रुपये उछलकर 237225 रुपये प्रति किलो के अपने इंट्रा डे हाई पर जा पहुंची. आज सिल्वर बुल्स ने कमोडिटी मार्केट में शानदार कमबैक किया. हालांकि ये घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में अपने ऑल-टाइम हाई ₹2,54,174 से कम है.

किन वजहों से चांदी में आई तेजी?

यह भी पढ़ें: ये स्‍मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर

5 साल में कल दिखी बड़ी गिरावट

रिकॉर्ड हाई पर प्रॉफिट बुकिंग और साल के आखिर में कम वॉल्यूम के चलते सोमवार यानी 29 दिसंबर को सिल्वर में भारी गिरावट आई थी. यह पिछले पांच सालों में सिल्वर की सबसे बड़ी एक-दिवसीय गिरावट मानी गई. लेकिन इसके बावजूद साल की शुरुआत से अब तक चांदी की कीमतों में 155% की जोरदार तेजी देखी गई है.