चांदी की तेजी बरकरार, ₹2.41 लाख के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची कीमत; सोना लगातार दूसरे दिन फिसला
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. मजबूत वैश्विक संकेतों और इंडस्ट्रियल डिमांड के दम पर चांदी 2.41 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि सोना लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ 1.39 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
Gold and Silver Price Today: चांदी की कीमतों को लेकर निवेशकों और बाजार के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ 2.41 लाख रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई. वैश्विक बाजारों में मजबूती और इंडस्ट्रियल डिमांड में इजाफा इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है.
सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट
जहां चांदी रिकॉर्ड बना रही है, वहीं सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ. मंगलवार को सोना 2,800 रुपये टूटकर 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोमवार को इसका भाव 1,41,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी दो दिनों में सोने ने निवेशकों को निराश किया है.
इंटरनेशनल मार्केट से मिला सपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. स्पॉट सिल्वर 5.15 फीसदी यानी 3.72 डॉलर की तेजी के साथ 75.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी. वहीं, सोने की कीमत भी 1.61 फीसदी बढ़कर 4,401.59 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.
क्यों बढ़ रही है चांदी की चमक?
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी को मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड का सहारा मिल रहा है. सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है. रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, सप्लाई की सीमाएं और मजबूत वैश्विक संकेत चांदी की कीमतों को सपोर्ट दे रहे हैं, हालांकि कड़े मार्जिन नियमों के चलते निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
MCX पर भी दिखा जबरदस्त उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी के फ्यूचर्स में भी भारी तेजी दर्ज की गई. यह कॉन्ट्रैक्ट 9,590 रुपये यानी 4.27 फीसदी चढ़कर 2,34,019 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. सोमवार को चांदी MCX पर 2,54,174 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक भी पहुंच चुकी है. कुल मिलाकर, मौजूदा हालात में चांदी निवेशकों की पहली पसंद बनती नजर आ रही है, जबकि सोने में फिलहाल दबाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- जापान को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अब जर्मनी पर निगाहें