2026 में ₹6.34 लाख तक जा सकती है चांदी, रॉबर्ट कियोसाकी का अनुमान, नए निवेशकों को दी ये बड़ी सलाह
रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी में निवेश को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. उनका कहना है कि हालिया तेजी FOMO से प्रेरित हो सकती है और पहले करेक्शन आ सकता है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में वे 2026 तक चांदी के $100–$200 प्रति औंस पहुंचने की संभावना देखते हैं.
चांदी (Silver) की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के बीच मशहूर निवेशक और रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका मानना है कि हालिया तेजी के बाद चांदी में करेक्शन आ सकता है और निवेशकों को भावनाओं में बहकर ऊंचे स्तरों पर खरीदारी करने से बचना चाहिए. उन्होंने चांदी का नया टारगेट प्राइस भी जारी किया है. गौरतलब है कि भारतीय सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 2.41 लाख रुपये से अधिक पहुंच गई है.
क्या सिल्वर का बुलबुला फूटने वाला है
रॉबर्ट कियोसाकी ने X पर लिखा है, “क्या सिल्वर का बुलबुला फूटने वाला है?” उन्होंने बताया कि उन्हें चांदी बेहद पसंद है और उन्होंने अपनी पहली सिल्वर 1965 में खरीदी थी. हालांकि, मौजूदा तेजी को उन्होंने FOMO (Fear of Missing Out) यानी “कुछ छूट जाने के डर” से प्रेरित बताया है. कियोसाकी के मुताबिक, ऐसे दौर अक्सर तेज गिरावट से पहले आते हैं.
कियोसाकी ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा, “अगर आप चांदी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो धैर्य रखें. पहले क्रैश का इंतजार करें, फिर फैसला करें-खरीदना है या नहीं.” उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब चांदी की कीमतें हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी दिखा चुकी हैं. 2025 में अब तक चांदी करीब 160% चढ़ चुकी है और हाल ही में यह पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची थी. हालांकि, इसके बाद इसमें तेज गिरावट भी देखने को मिली है.
₹6.34 लाख प्रति किलोग्राम तक जा सकती है चांदी
कियोसाकी ने अपनी ‘रिच डैड फिलॉसफी’ का हवाला देते हुए कहा, “मुनाफा बेचते वक्त नहीं, बल्कि खरीदते वक्त बनता है. उनके मुताबिक, सही एंट्री पॉइंट ही लंबी अवधि में संपत्ति बनाने की चाबी है, न कि भावनात्मक खरीद या बिक्री.”
हालांकि, शॉर्ट टर्म जोखिमों की चेतावनी के बावजूद कियोसाकी चांदी को लेकर अपने लॉन्ग टर्म बुलिश नजरिए से पीछे नहीं हटे हैं. उनका मानना है कि 2026 में चांदी $100 (₹3.17 रुपये प्रति किलोग्राम) के पार जा सकती है और संभव है कि $200 प्रति औंस (₹6.34 लाख प्रति किलोग्राम) तक भी पहुंचे.
क्या है भारत में चांदी की कीमत
MCX पर मंगलवार को चांदी 12159 रुपये उछलकर 237225 रुपये प्रति किलो के अपने इंट्रा डे हाई पर जा पहुंची. आज सिल्वर बुल्स ने कमोडिटी मार्केट में शानदार कमबैक किया. हालांकि ये घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में अपने ऑल-टाइम हाई ₹2,54,174 से कम है.
ऑल इण्डिया सर्राफा एसोशिएशन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार की एक किलोग्राम चांदी की कीमत 2.41 लाख रुपये पर बंद हुई.
इसे भी पढ़ें: सोने की कीमतों ने भारतीयों को किया मालामाल, घर में रखा सोना 4.5 लाख करोड़ डॉलर के पार, GDP को भी दे दी मात