IRCTC नहीं अब इस सरकारी ऐप से बुक करें रेल टिकट, मिलेगा 3% डिस्काउंट; ऐसे उठाएं फायदा
रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों को राहत देते हुए RailOne ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट से अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने पर 3 फीसदी डिस्काउंट देने का फैसला किया है. यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी और इसका मकसद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है.
RailOne App and General Ticket Booking: रेल से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए रेलवे मंत्रालय ने एक बड़ी और राहत भरी घोषणा की है. अब अनरिजर्व्ड यानी जनरल टिकट खरीदना पहले से सस्ता होने वाला है. रेलवे मंत्रालय ने फैसला लिया है कि RailOne ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट कर अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने पर यात्रियों को 3 फीसदी का सीधा डिस्काउंट दिया जाएगा. यह कदम डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और यात्रियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित करने के मकसद से उठाया गया है.
कब लागू होगा नया नियम?
रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह डिस्काउंट स्कीम 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी. यानी पूरे छह महीने तक डिजिटल तरीके से टिकट लेने वाले यात्रियों को इस छूट का लाभ मिलेगा.
पहले क्या सुविधा मिलती थी?
अभी तक RailOne ऐप पर अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने पर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को फायदा मिलता था, जो R-Wallet के जरिए भुगतान करते थे. ऐसे मामलों में यात्रियों को 3 फीसदी का कैशबैक दिया जाता था. लेकिन R-Wallet की सीमित पहुंच के कारण कई यात्री इस सुविधा से वंचित रह जाते थे.
अब क्या बदला है?
रेलवे के नए फैसले के बाद RailOne ऐप से अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने पर UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड से भुगतान करने वाले यात्रियों को सीधे 3 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. यानी अब पेमेंट के लिए R-Wallet जरूरी नहीं होगा, और ज्यादा से ज्यादा लोग इस छूट का फायदा उठा सकेंगे.
R-Wallet वालों को भी मिलेगा फायदा
रेलवे मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि R-Wallet से भुगतान करने पर मिलने वाला 3 फीसदी कैशबैक पहले की तरह जारी रहेगा. इसका मतलब है कि R-Wallet इस्तेमाल करने वाले यात्रियों की मौजूदा सुविधा में कोई कटौती नहीं की गई है.
सिर्फ RailOne ऐप तक सीमित रहेगा ऑफर
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह छूट केवल RailOne ऐप पर अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग के लिए ही उपलब्ध होगी. किसी अन्य वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जनरल टिकट खरीदने पर यह डिस्काउंट नहीं मिलेगा. रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को कैशलेस और डिजिटल पेमेंट के लिए प्रेरित किया जाए ताकि टिकट काउंटरों पर भीड़ कम हो और टिकट खरीदने की प्रक्रिया को तेज, आसान और पारदर्शी बनाया जाए. डिजिटल इंडिया पहल के तहत रेलवे लगातार अपने सिस्टम को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है और यह फैसला उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चांदी की तेजी बरकरार, ₹2.41 लाख के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची कीमत; सोना लगातार दूसरे दिन फिसला