Sovereign Gold Bond ने 5 साल में 99% से ज्यादा का दिया रिटर्न, RBI ने बताई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस

RBI ने Sovereign Gold Bond 2020-21 Series-IV के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,688 रुपये प्रति यूनिट तय किया है. यह बॉन्ड 14 जुलाई 2025 को रिडीम होगा. जुलाई 2020 में 4,852 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी इस बॉन्ड ने निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है.

सोना Image Credit: Money9live/Canva

Sovereign Gold Bond Redemption Price: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Sovereign Gold Bond (SGB) 2020-21 Series-IV के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस घोषित कर दिया है. यह बॉन्ड सोमवार, 14 जुलाई 2025 को मैच्योरिटी से पहले रिडीम होने वाला है. SGB की मैच्योरिटी 8 साल बाद होती है, लेकिन पांच साल पूरे होने के बाद निवेशक प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का विकल्प चुन सकते हैं.

कितना है रिडेम्प्शन प्राइस?

RBI ने शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि 14 जुलाई को रिडीम होने वाले SGB का रिडेम्प्शन प्राइस 9,688 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है. यह प्राइस पिछले तीन कारोबारी दिनों (9 जुलाई, 10 जुलाई और 11 जुलाई 2025) के 99.9 शुद्धता वाले सोने के क्लोजिंग प्राइस के साधारण औसत पर आधारित है, जिसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने प्रकाशित किया.

कितना रिटर्न मिला निवेशकों को?

SGB 2020-21 Series-IV को जुलाई 2020 में 4,852 रुपये प्रति ग्राम के इश्यू प्राइस पर लॉन्च किया गया था. अब प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर निवेशकों को 9,688 रुपये का रिटर्न मिलेगा. यानी, 5 साल में निवेशकों को 99.67 फीसदी का शुद्ध रिटर्न मिला है (ब्याज को छोड़कर). SGB में निवेश करने पर निवेशकों को 2.50 फीसदी का वार्षिक ब्याज (fixed rate) मिलता है, जो हर छह महीने में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होता है. मैच्योरिटी के समय अंतिम ब्याज राशि और मूलधन एक साथ दे दिया जाता है.

SGB क्या है?

SGB सरकार की ओर से जारी एक बॉन्ड है जो ग्रामों में सोने के भाव पर आधारित होता है. यह फिजिकल गोल्ड रखने का विकल्प है. निवेशक नकद भुगतान करके इसे खरीदते हैं और मैच्योरिटी पर नकद में ही इसका भुगतान किया जाता है. 5 साल पूरे होने के बाद निवेशक प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें कूपन भुगतान की तारीख से कम से कम 30 दिन पहले बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें- भारत में एक दशक बाद फिर खुल सकते हैं बैंक लाइसेंस के दरवाजे, सरकार और RBI की बातचीत शुरू

Latest Stories

आज से लागू हुआ GST 2.0, रोजमर्रा के सामान हुए सस्ते, महंगे बने रहेंगे लग्जरी और ‘सिन गुड्स’; देखें पूरी लिस्ट

सोमवार से बदलेगा टैक्स का हिसाब, सिन गुड्स से लग्जरी कार तक ये सामान हो जाएंगे महंगे; देखें पूरी लिस्ट

घर-दुकान में लगाना हो मार्बल, टाइल्स या ग्रेनाइट, GST 2.0 के बाद जानें 22 सितंबर से कितना करना होगा खर्च

पतंजलि ने आयुर्वेदिक से लेकर फूड प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, 22 सितंबर से होगा लागू; जानें किस पर कितनी मिली राहत

मां-बाप के लिए भी खुशखबरी! बच्चों के डायपर से लेकर फीडिंग बोतल तक, 22 सितंबर से सभी के भाव होंगे कम

सीमेंट, पेंट और वॉलपेपर पर 22 सितंबर से कितना लगेगा GST, घर बनवाना सस्ता होगा या महंगा? जान लें हकीकत